विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर 70 लोगों का हुआ मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण
रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार के मार्गदर्शन में 10 अक्टूबर मंगलवार को जिला मानसिक स्वास्थ्य नोडल अधिकारी डॉ. सृजन सिंह सेंगर एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. घनश्याम चौहान द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माखन नगर में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ कर सफल आयोजन किया गया। शिविर के दौरान मानसिक बीमारियों से पीड़ित 70 लोगों की जाँच (स्क्रीनिंग चार्ट ) कर मनोवैज्ञानिक परामर्श एवं उपचार दिया गया। इसके अलावा मानसिक रोगियो की देखभाल करने वालों को स्वास्थ्य शिक्षा के माध्यम से जानकारी दी गई। गर्भवती और प्रसवोत्तर महिलाओ की मानसिक बिमारी जैसे अवसाद, चिंता की स्क्रीनिंग कर मनोवैज्ञानिक परामर्श दिया गया। जन जागरूकता में वृद्धि करने हेतु मनकक्ष और टैली मानस कार्यक्रम (मानसिक एवं भवनात्मक समस्या हेतु 24*7 निशुल्क परामर्श सेवा – टोल फ्री नंबर 14416 और 1800-891-4416 के पम्पलेट भी हितग्राहियों को प्रदान किये गये । 12 अक्टूबर को सीएचसी डोलरिया में शिविर आयोजित किया जाएगा।