रिपोर्टर भुवनेश्वर केवट
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिला पंचायत में बनाए गए एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्देशित किया कि मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कक्ष की सभी व्यवस्थाएं जल्द पूर्ण करें। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक, सोशल एवं प्रिंट मीडिया की मॉनिटरिंग के लिए नियुक्त अधिकारियों से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि एमसीएमसी कक्ष में नियुक्त किए गए कर्मचारियों के मध्य कार्य का विभाजन करें। कक्ष में संबंधित अधिकारियों के अतिरिक्त महत्वपूर्ण टेलीफोन नंबर की डायरेक्टरी रखें। प्री-सर्टिफिकेशन के लिए आवेदन प्रपत्र तथा आवश्यक दस्तावेजों से संबंधित जानकारी अंकित करें। कलेक्टर ने पेड न्यूज की मॉनिटरिंग एवं फेक न्यूज के खण्डन आदि के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद कुमार, एसीईओ जिला पंचायत क्षमा सराफ, अधिमान्य पत्रकार एवं समिति सदस्य राजेश साहू सहित संबंधित उपस्थित रहे।