नरसिहपुर से अंकित नेमा की रिपोर्ट
आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जायेगी। इसका कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने आदर्श आचार संहिता लागू होने साथ तत्काल की जाने वाली कार्यवाही की जानकारी दी । 24 घंटे के भीतर शासकीय संपत्ति विरूपण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। सार्वजनिक स्थलों से राजनैतिक संबंधता वाले कटआउट, होडिंग, फ्लेक्स, बैनर 48 घंटे के भीतर हटाने के लिए निर्देशित किया। विरूपण की कार्यवाही के लिए पूर्व से ही टीम तैयार कर ली जाये। शासकीय वेबसाईट से किसी भी राजनैतिक दल एवं व्यक्तियों से संबंधित पोस्ट नही की जाये। इस आशय के निर्देश जिला अधिकारी अपने अधीनस्थ अमले को दे।
विधानसभावार प्रकाशकों एवं मुद्रकों, टेन्ट, डीजे संचालकों आदि की बैठक हो आयोजित
बैठक में कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि आचार संहिता का उल्लघंन होने पर अधिकारी तत्काल कार्यवाही करें और अपने संबंधित अधिकारी को इसकी तत्काल जानकारी प्रदान करें। निर्वाचन के दौरान सोशल मीडिया में भ्रामक और अपुष्ट जानकारी को प्रसारित नही होने दें। एमसीएमसी द्वारा सतत रूप से इलेक्ट्रानिक, प्रिंट, सोशल मीडिया (वेबसाईट), पेड न्यूज, फेक न्यूज की मॉनीटरिंग की जाये। मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 को सख्ती से पालन सुनिश्चित करवायें। विधानसभावार प्रकाशकों एवं मुद्रकों, टेन्ट, डीजे संचालकों आदि की बैठक आयोजित कर उन्हें लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 127 के प्रावधानों से अवगत कराया जाये। साथ ही सख्त हिदायत दी जाये कि किसी भी स्थिति में आचार संहिता का उल्लघंन नहीं हो। उल्लघंन करने वालों पर सख्त कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। राजनैतिक दलों की बैठक कर उन्हें भी निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत कराया जाये। प्रत्याशी सुविधा पोर्टल के माध्यम से रैली, रोड शो, सभाओं की ऑनलाइन अनुमति प्राप्त कर सकता है। रोड शो के लिए पहले से ही रूट निर्धारित कर ले । शासकीय अधिकारी, कर्मचारी राजनैतिक गतिविधियों में शामिल नही हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये।
विधानसभावार एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी को पूर्व से ही प्रशिक्षण प्रदान कर लिया जाये। सभी नाके संचालित हो जाये जिसमें राजस्व, पुलिस विभाग का अमला शामिल हो। विधानसभावार पिंक बूथ तैयार कर लिये जाये। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लगातार स्वीप गतिविधियां आयोजित की जाये। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री दलीप कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंजलि शाह, समस्त एसडीएम एवं जिला अधिकारी मौजूद थे। बैठक में स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर डॉ. चन्द्रशेखर राजहंस द्वारा पावर प्वांट प्रजेंटेशन से आदर्श आचार संहिता के लागू होने के उपरांत की जाने वाली आवश्यक कार्यवाहियों से अवगत कराया गया।