रिपोर्टर सीमा कैथवास
इटारसी। समाज के हर जरुरतमंद परिवार की चिंता है हमारी सरकार को इसी संकल्प की कड़ी से जुडा है। आप 450/- में गैस सिलेंडर लाड़ली बहना योजना में हितग्राही को लाभाविन्त करना है। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उज्जवला योजना से जोड़कर कर लाभ प्रदान करना ताकि महिलाओं को अपनी रसोई में चूल्हे के धुयें से मुक्ति मिल सकें । उपरोक्त उद्गार व्यक्त करते हुये विधायक डा. सीतासरन शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश के 36 लाख 62 हजार एवं होशंगाबाद, इटारसी विधानसभा क्षेत्र में 35 से 40 हजार लाड़ली बहनों को 450 /- में सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है। उक्त उदगार श्री शर्मा ने अम्बे शक्ति गैस एजेंसी (भारत पैट्रोलियम ) व्दारा हितग्राही लाड़ली बहना योजनार्न्तगत आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि इटारसी नगरीय क्षेत्र में लगभग 10 हजार लाड़ली बहनों को उज्ज्वला योजनार्न्तगत लाभ दिया जा रहा है जिसमें निश्चित ही इन परिवार को राहत मिलेगी।
इसके पूर्व अम्बे शक्ति गैस एजेंसी के संचालक हेमंत शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत करते हुये अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि हमारे जन प्रतिनिधियों की सक्रियता एवं सहयोग से इटारसी को विकास की तस्वीर तेजी से खूबसूरत होती जा रही है। कार्यक्रम का संचालन सुनील बाजपेयी एवं आभार विधायक प्रतिनिधि देवेन्द्र पटैल किया। इस अवसर पर अन्य अतिथियों में भाजपा के वरिष्ठ नेता विश्वनाथ सिघंल, वरिष्ठ पत्रकार जम्मूसिंह उप्पल, राहुल चौरे, विष्णु पाँडे (एच.पी गैस) के साथ साथ बड़ी संख्या में लाड़ली लक्ष्मी बहना योजना के हितग्राही उपस्थित थे।