कटनी (6 अक्टूबर ) – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के प्रभारी नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एवं प्रबंधन श्री एन पी गुप्ता ने बताया कि संपत्ति विरूपण हेतु गठित दल का ऑनलाईन प्रशिक्षण शुक्रवार 6 अक्टूबर को दोपहर 3ः30 बजे से ऑनलाईन लिंक के माध्यम से वर्चुअली प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण में शासकीय संपतियों, सार्वजनिक संपत्तियों एवं निजी संपत्ति के विरूपण निवारण की टाइम लाइन पर विस्तृत चर्चा की गई। विरूपण दलांे द्वारा शासकीय संपत्तियों का 24 घण्टे मे सार्वजनिक संपतियों का 48 घण्टे मे एवं निजी सम्पतियों का 72 घण्टे में विरूपण निवारण किया जायेगा। किसी भी प्रकार के दीवार लेखन, नारा लेखन, ध्वज लगाने हेतु निजी सम्पति के मालिक की लिखित अनुमति तीन दिवस के अन्दर रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में जमा किया जाना अनिवार्य होगा। प्रशिक्षण मे समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अन्य अधिकारियों को राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स श्री राजेन्द्र असाटी, श्री आलोक पाठक, श्री राकेश बारी के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान 35 प्रशिक्षाणर्थियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।