उमरियापान:- विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण मिशन अंकुर के अंतर्गत शासकीय शिक्षक-शिक्षकाओं को बुनियादी शिक्षा एवं संख्या ज्ञान का प्रथम एवं द्वितीय चरण का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शासकीय हाई स्कूल में किया गया।प्रशिक्षण में ढीमरखेड़ा विकासखंड के समस्त शासकीय स्कूलों के कक्षा पहली और दूसरी में अध्यापन कार्य करने वाले शिक्षक शामिल हुए।बीआरसीसी प्रेम कोरी, शिक्षक सूर्यकांत त्रिपाठी,हरिओम झारिया,बीएसी गणेश महोबिया,रमेश उसरेठे सहित अन्य ने उपस्थित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। एफएलएन प्रशिक्षण में ढीमरखेड़ा जनपद शिक्षा केन्द्र के उमरियापान , धरवारा, सिलौंडी, खमतरा संकुल के समस्त शिक्षकों ने तीन दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण लिया। वहीं शिक्षक प्रज्ञा गुप्ता ने प्रशिक्षण के समापन पर प्रशिक्षण से प्राप्त अपने सीखने का अनुभव साझा किया। समापन के अवसर पर शिक्षक नारायण मिश्रा,राकेश पेन्ड्रो, इंद्रा सिंह, जयंती सिंह,राकेश झारिया,रविन्द्र दुबे, लोकेश बोपचे,सविता मेहरा,अजय उपाध्याय, केशलाल साहू,अशोक पांडे, विजय यादव, कविता राय,सरिता भलाधरे,चंद्रकला पटेल सहित अन्य शिक्षकों की उपस्थिति रही।बीआरसीसी प्रेम कोरी ने सभी मास्टर ट्रेनर एवं प्रशिक्षणार्थियों से तीन दिन के प्रशिक्षण का फीडबैक लिया,उन्होंने दिए गए प्रशिक्षण को अमल में लाने के लिये शिक्षकों को मार्गदर्शन भी दिया।
रिपोर्टर राजेन्द्र चौरसिया धीमरखेडा कटनी