उमरियापान:- स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में तहत उमरियापान में बड़ी माई मंदिर और पुलिस थाना के समीप स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर मंदिर और पुलिस थाना के समीप झाडू लगाकर कचरे का एक जगह संग्रह किया गया। सूखे कचरे को आग लगाकर जलाया गया। इस मौके पर सरपंच अटल ब्यौहार, समाजसेवी विजय दुबे, जितेन्द्र अरोरा, शैलेंद्र पौराणिक,उपयंत्री मनीष हल्दकार,सचिव सतीश गौतम, जीआरएस अतुल चौरसिया,स्वच्छताग्राही अंकित मेहरा, राजेन्द्र चौरसिया सहित अन्य लोगों ने अभियान में हिस्सा लिया। इसके अलावा
ढीमरखेड़ा विकासखंड में नवांकुर संस्थाओं एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सदस्यों के अलावा स्वच्छताग्राहियों ने भी गांवों में स्वच्छता अभियान के तहत अलग अलग कार्यक्रम किया। इस दौरान श्रमदान, झाड़ू लगाकर साफ सफाई, नालियों की सफाई सहित अन्य गतिविधियां की गई। गांव में स्वच्छता बनाये रखने के लिए शपथ भी लिया।
रिपोर्टर राजेन्द्र चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी