टीकमगढ़ शहर के वृंदावन तालाब में मिला एक व्यक्ति का शव मिला गोताखोरो की मदद से शव को बाहर निकल गया परिवारजनों ने लगाया हत्या का आरोप
टीकमगढ़ भरत नगर कॉलोनी निवासी ऋतिक वंशकार की वृंदावन तालाब में डूब जाने से मौत हो गई परिवारजनों ने कहा कि ऋतिक सुबह 11:00 बजे घर से निकला था जैसे ही पुलिस द्वारा घटना
की सूचना दी गई परिवार मौके पर पहुंचे शव की पहचान की गई बताया जाता है कि मृतक ऋतिक वंशकार के साथ उसके तीन दोस्त और भी थे जिसके साथ रितिक गया हुआ था पुलिस मामले की पूछताछ कर गहराई से छानबीन कर रही है
टीकमगढ़ जिले से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट