VIDEO पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी अभिजीत रंजन (भा.पु. से ) द्वारा सभी राजपत्रित
अधिकारियों एंव थाना प्रभारियों को गंभीर प्रकरण के आरोपियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी
कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
श्रीमान के आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक महोदय मनोज केडिया एंव श्रीमान
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के मार्ग दर्शन में एवं थाना ढीमरखेडा के
पुलिस स्टाफ द्वारा 24 घंटे के अंदर हत्या के आरोपी को गिरफतार किया गया ।
थाना प्रभारी ढीमरखेडा मो. शाहिद ने बताया कि दिनाक 28.09.23 मर्ग क्र. 50 / 23 धारा
174 जाए. में अज्ञात मृतिका का शव मिलने जांरात मर्ग जांच किया गया संपूर्ण मर्ग जांच दौरान
मौके पर लिये गये पंचनामा मर्ग इंटीमेशन सफीना फार्म शव पंचायतनामा निरीक्षण घटनास्थल कथन
के परिजन एंव परिस्थिति जन्य साक्ष्य के आधार पर पाया गया ग्राम रामपुर परासी हार के
सामने जंगल पहाडी में मिला शव मृतिका काजल कोल पिता लखन कोल उम्र 22 साल निवासी ग्राम
रामपुर का था जिसका ग्राम रामपुर के सुमित उर्फ संजू कोल के साथ प्रेम संबंध था जो मृतिका
काजल के गर्भवती हो जाने से प्रेमी सुमित कोल पर शादी करने को कह रही थी जिस कारण
आरोपी सुमित उर्फ संजू कोल द्वारा बदमानी होने के डर से प्रेमिका काजल कोल की ग्राम रामपुर के
परासी पहाड पर ले जाकर मुँह दबाकर एंव पत्थर पटक कर हत्या कर दिया तथा जंगल में साक्ष्य
छिपाने के उद्देश्य से झाडियों में फेंक दिया ताकि काजल कोल की हत्या के बारे में किसी को कोई
पता ना चल सके परिस्थिति जन्य साक्ष्यों आधार पर प्रथम दृष्टया आरोपी सुमित उफ संजू कोल
पिता प्रमोद कोल उम्र 22 साल निवासी ग्राम रामपुर का कृत्य अपराध धारा 302, 201,312 भादवि का
घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना परिस्थितिजन्य
साक्ष्य एंव कथानो के आधार पर आरोपी सुमित उर्फ संजू पिता प्रमोद कोल उम्र 22 साल निवासी
ग्राम रामपुर से पूछताछ की गई जिसके द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया गया आरोपी को गिरफतार
कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
उल्लेखनीय भूमिका उपरोक्त आरोपी की गिरफतारी में निरीक्षक मो. शाहिद सउनि, जयचंद उईके,
सउनि महेश झारिया, सउनि मनोज कुडापे, प्र. आर. राहुलदेव विश्वकर्मा प्रधान आरक्षक के. के. शुक्ला,
प्रधान आरक्षक दीपक श्रीवास, आर. पंकज सिंह, आर अजय धुर्वे, आर. देवेन्द्र अहिरवार आर.
जागेश्वर कुंजाम म.आर. शालनी राजपूत की सराहनीय भूमि रही है।
रिपोर्टर राजेन्द्र चौरसिया
https://youtu.be/tHHx0dNHxQI