कटनी – जाने अनजाने की गई भूल के कारण कटनी जिला जेल में कैद बंदियों को शिक्षित करने के लिए कलेक्टर अवि प्रसाद ने जो मुहिम छेड़ी है उसे अब आमजन का भी समर्थन मिलने लगा है। कटनी देश का पहला ऐसा जिला है जहां पर बंदियों को शिक्षित करने के लिए पुस्तकालय स्थापित किया जा रहा है। पुस्तकालय को मूर्त रूप देने के लिए कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर जेल प्रबंधन निरंतर कार्य में जुटा हुआ है। बंदियों को शिक्षित करने के लिए कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा किए गए नवाचार से प्रभावित होकर आज एक फाइनेंस कंपनी के मैनेजर माधवेंद्र सिंह गौतम ने 25 हजार रूपये का चेक कलेक्टर श्री प्रसाद को भेंट किया।
*सोच को सलाम*
कलेक्टर श्री प्रसाद को जेल में स्थापित हो रहे पुस्तकालय के लिए चेक भेंट करने पहुंचे माधवेंद्र सिंह गौतम ने कहा की कलेक्टर साहब के प्रयासों की जितनी सराहना की जाए कम है। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद की दूरदर्शी सोच और हर क्षेत्र में उनकी सक्रियता को सलाम है। उन्होंने जिस तरह एक के बाद एक नवाचार करके शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए प्रयास किए हैं वे वाकई में काबिले तारीफ है। इस दौरान जिला जेल अधीक्षक प्रभात चतुर्वेदी भी मौजूद रहे। कलेक्टर श्री प्रसाद ने जेल अधीक्षक प्रभात चतुर्वेदी को पुस्तकालय से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थांए सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
Jansampark Madhya Pradesh