कटनी (29 सितंबर) – मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के एल.पी.जी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं एवं गैर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना श्रेणी के मुख्यमंत्री लाड़ली बहनें के अंतर्गत ऐसी पंजीकृत लाड़ली बहनें जिनके स्वयं के नाम से गैस कनेक्शन है के पंजीयन का कार्य निर्घारित पंजीयन केन्द्रों में किया जा रहा है। जिले अंतर्गत नगरीय निकायों सहित समस्त जनपद पंचायतों ग्राम पंचायतों हेतु कैम्पों का आयोजन किया जाकर महिला हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त किये जानेें का क्रम अनवरत जारी है।
अब तक किये जा चुक 13 हजार 748 पात्र महिला हितग्राहियों के पंजीयन
योजना के गुरूवार 28 अगस्त तक जिले की कुल 13 हजार 748 पात्र हितग्राहियों के आवेदनों का पंजीयन किया जा चुका है। जिनमें जनपद पंचायत बड़वारा के 2 हजार 921, जनपद पंचायत बहोरीबंद के 2 हजार 737, जनपद पंचायत ढ़ीमरखेड़ा 1 हजार 792, जनपद पंचायत कटनी के 1 हजार 503, जनपद पंचायत रीठी के 910, जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ के 2 हजार 116, नगर निगम कटनी के 1 हजार 128, नगर परिषद बरही के 358, नगर परिषद कैमोर के 211, नगर परिषद विजयराघवगढ़ 71 हितग्राहियों के आवेदनपत्र शामिल है।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के आदेशानुसार योजना के प्रावधानों एवं आवश्यक दस्तावेजों के तहत आवेदिका की समग्र सदस्य आई0डी0, कनेक्शन आई0डी0, आधार कार्ड, रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर ओ0टी0पी0 हेतु आवश्यक है।
समग्र सदस्य आई डी में नाम तथा गैस कनेक्शन की एलपीजी आई डी में मिलते जुलते नाम के मिलान की सुविधा पोर्टल पर उपलब्ध है जिससे समस्या का निराकरण किया जा सकता है। हितग्राही को पंजीयन स्थल पर फोटो खींचकर उसका आधार के फोटो से मिलान होने पर पंजीयन हो सकेगा। योजना के तहत पूर्ववत जहॉं लाडली बहना के पंजीयन किये गये थे उसी स्थल से लाडली बहना 450/-गैस सब्सिडी के पंजीयन कराये जा सकते है। पंजीयन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये एक ही लॉगिन को एक से अधिक यूजर लॉगिन कर पंजीयन कर सकते है।