कटनी। बस स्टैंड के समीप यात्रियों से भरी एक बस गुरुवार सुबह हादसे का शिकार हो गई। अनियंत्रित बस दुकानों में जा घुसी। हादसे में मेडिकल स्टोर्स सहित कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। यात्री बाल-बाल बच गए। बरही पुलिस ने बस जब्त करते हुए चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
जानकारी के अनुसार विजय बस सर्विस की खितौली से बरही होकर कटनी जाने वाले बस गुरुवार सुबह खितौली से रवाना हुई थी। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। यात्रियों ने बताया कि बस स्टैंड के समीप जैसे ही बस ड्राइवर से तंबाकू का सेवन किया वह अचेत हो गया और बस की स्टेयरिंग से अपना कंट्रोल खो बैठा। अनियंत्रित बस सीधे दुकानों में जा घुसी। रहवासियों ने बताया कि सुबह का समय होने के कारण बाजार बंद था और लोगों की भीड़ कम थी, जिसके चलते बड़ा हादसा होने से बच गया। हादसा होते ही चालक मौके से भाग निकला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मशक्कत कर बस को बाहर निकाला। बस की टक्कर से आधा दर्जन दुकानों को नुकसान पहुंचा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।