टिमरनी नगर परिषद अध्यक्ष एवं सीएमओ के खिलाफ मनमानी करने का आरोप लगाते अध्यक्ष के चेंबर के बाहर विरोध करने धरने पर बैठे पार्षद ,अधिकांश पार्षदों ने विरोध दर्ज कराया। आज नगर विकास के विभिन्न बिंदुओं पर पीआईसी की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए लेकिन अन्य पार्षदों नेविरोध दर्ज कराते हुए बताया कई बिंदुओं पर पार्षदों से चर्चा नहीं की गई साथ ही साधारण सभा की बैठक भी आयोजित नहीं की गई, अध्यक्ष के द्वारा मनमानी की जा रही है ।हमारे द्वारा मांग की गई है की समस्त भुगतान किए गए बिलों की जानकारी दी जाए खरीदी कार्य की जानकारी दी जाए लेकिन हमें कोई जानकारी नहीं दी जा रही लगभग आधा घंटे से अधिक समय तक पार्षद सुनील दुबे,उपाध्यक्ष राजा कौशल,पार्षद गुलशन चौरसिया,हीरा घुरे,पिंटू गोर,प्रीति बंसल,पार्षद प्रतिनिधि ज्योतिरादित्य उपाध्याय जमीन पर बैठे रहे नपा अध्यक्ष देवेंद्र भारद्वाज की समझाइस के बाद समस्त पार्षद धरने से खड़े हुए तो वहीं नपा अध्यक्ष देवेंद्र भारद्वाज ने बताया कि उनके द्वारा किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है ।सभी वार्डों में पूर्ण विकास करने का लक्ष्य रखा गया है ।pic के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत निर्णय लिए गए हैं ,लंबे समय से cmo पद खाली होने के चलते बैठके नहीं हो पाई थी विकास कार्य रुके थे। शीघ्र ही साधारण सभा की बैठक आयोजित की जाएगी ।
टिमरनी से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट