दिनांक 26.9.2023 को संचालनालय आयुष मध्य प्रदेश के अनुसार पोषण माह अंतर्गत “सुपोषित भारत, साक्षर भारत,सशक्त भारत की थीम पर जिला आयुष अधिकारी डॉ. बलराज सिंह चौहान के निर्देशन में शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर केलकच्छ पर निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त जानकारी अनिल मेहता प्रभारी शास आयुष औषधालय हतनारा ने देते हुए बतायाकी शिविर में गर्भवती महिलाओं,धात्री महिलाओं एवं छात्र-छात्राओं सहित कुल 62 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर पोषण संबंधी जानकारी दी एवं निशुल्क औषधि का वितरण किया गया।
शिविर में सामुदायिक आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुषमा पाटीदार,आयुष कंपाउंडर बालूसिंह मोरी,महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता जमना डोडियार, औषधालय सेवक बालचंद डोडियार ,पी.टी.एस.राहुल चौहान,योग प्रशिक्षक विशाल कमरेला,योग सहायक निखिल चौहान ,आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे एवं सभी ने अपनी अपनी सेवाएं प्रदान की गई ।
शिविर में मरीजो को ऋतु संबंधित बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई उनसे बचाव के उपाय और उनमें दी जाने वाले औषधि पौधों के बारे में बताया ।
जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान द्वारा आम नागरिकों से आयुष औषधियों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है ।