उमरियापान:- उमरियापान- ढीमरखेड़ा मुख्य मार्ग पर शुक्ल पिपरिया ग्राम पंचायत के गर्राघाट में पंचायत के ही ग्राम रोजगार सहायक अजय कोरी के द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर मकान बनवाया जा रहा था। ढीमरखेड़ा एसडीएम विन्की सिंह मारे ने जांच के निर्देश दिए।तहसीलदार अजय मिश्रा और राजस्व निरीक्षक मोहन लाल साहू जांच करने मौके पर पहुँचे।शासकीय भूमि पर निर्माण होने के चलते मकान निर्माण कार्य कराने पर रोक लगाई है। मौके पर पंचनामा कार्रवाई की गई। अतिक्रमण करने वाले को स्थगन आदेश जारी किया है। ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य मार्ग के किनारे पड़ी शासकीय भूमि पर ग्राम रोजगार सहायक अजय कोरी अवैध रूप से अतिक्रमण करके मकान का निर्माण कार्य करा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कोई सामाजिक कार्यक्रम होता है तो लोगों के उपयोग के लिए टेंकर नही मिलता है, जबकि यहाँ ग्राम रोजगार सहायक के द्वारा अवैध कब्जा कर कराए जा रहे मकान निर्माण में टेंकर का उपयोग किया जाता है। ग्रामीणों ने अधिकारियों से अतिक्रमण करने वाले ग्राम रोजगार सहायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी