कटनी – कलेक्टर श्री Avi Prasad द्वारा प्रसव के मामलों की नियमित निगरानी और समीक्षा के बाद दो स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बरती गई लापरवाही पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर.के.अठया को संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों से स्पष्टीकरण तलब करनें के निेर्देश दिए है।
कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अठया नें पी.एच.सी कन्हवारा के चिकित्सा अधिकारी सहित नर्सिंग आफिसर को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिवस में अपना स्पटीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
सीएमएचओ डॉ अठया द्वारा जारी नोटिस में पी.एच.सी कन्हवारा ब्लॉक कन्हवारा मे पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ शैलेन्द्र पटेल एवं नर्सिंग आफिसर मनीषा बर्मन द्वारा जोबीकला निवासी गर्भवती महिलाओं के हाईरिस्क में नहीं होनें के बाद भी पीएनसी के दौरान अनावश्यक रूप से जिला चिकित्सालय प्रसव हेतु रेफर किये जाना सही नहीं मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर उपरोक्त संबंध में अपना स्पष्टीकरण दो दिवस में प्रस्तुत करनें हेतु निर्देशित किया है।
विदित हो कि कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार तथा मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने सहित प्रसव के रेफरल प्रकरणों की निरन्तर समीक्षा की जा रही है। विगत दिवस आयोजित स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद ने स्वास्थ्य महकमें को दो टूक हिदायत दी थी कि प्रसव के रेफरल प्रकरणों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। गर्भवती महिला की ए.एन.सी के दौरान निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत सभी जांचें करने तथा इन सब मामलों में कोताही बरतने पर कड़ी कार्यवाही किये जानें के निर्देश दे रखे है।
Jansampark Madhya Pradesh