देखिऐ VIDEO
उमरियापान:- ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों लगातार शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है। उमरियापान- ढीमरखेड़ा मुख्य मार्ग पर शुक्ल पिपरिया ग्राम पंचायत के गर्राघाट में पंचायत के ही ग्राम रोजगार सहायक अजय कोरी के द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है। जल संसाधन दफ्तर के बाजू से मुख्य मार्ग के किनारे दिन रात शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर मकान का निर्माण तेज गति से कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से अवैध कब्जा हटाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य मार्ग के किनारे शासकीय भूमि पड़ी है। ग्राम रोजगार सहायक अजय कोरी अतिक्रमण करके मकान का निर्माण कार्य करा रहा है।इतना ही नहीं ग्राम पंचायत का टैंकर लगाकर मकान निर्माण कार्य में पानी का उपयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में कोई सामाजिक कार्यक्रम होता है तो लोगों के उपयोग के लिए टेंकर नही मिलता है, जबकि यहाँ ग्राम रोजगार सहायक के द्वारा अवैध कब्जा कर कराए जा रहे मकान निर्माण में टेंकर का उपयोग किया जाता है। ग्रामीणों ने अधिकारियों से शीघ्र ही अतिक्रमण कर बनाए जा रहे मकान पर रोक लगाने की मांग की,साथ ही अतिक्रमण करने वाले ग्राम रोजगार सहायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है। इस संबध में ढीमरखेड़ा एसडीएम विन्की सिंहमारे का कहना है कि मौके पर भेजकर वहां से रिपोर्ट मंगाई जाएगी।जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई होगी।
श्र
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी