उमरियापान क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से जारी उमस और गर्मी के बाद शनिवार को हुई बारिश ने आमजन को राहत पहुंचाई है। दिनभर मौसम सुहावना बना रहा। शुक्रवार- शनिवार की दरम्यानी रात से शुरू हुई बारिश दूसरे दिन शाम तक रुक रूककर जारी रही।
बारिश होने से आमजन को गर्मी से काफी राहत मिली है। किसानों के खेतों में भी पानी पहुँचा।गांव की नालियों का पानी सड़कों के ऊपर से बहने लगा। बारिश होने के कारण उमरियापान के सरकारी अस्पताल में दोंनो तरफ से बारिश का पानी जमा हो गया।अस्पताल परिसर में पानी भराव से यहाँ पहुँचे मरीजों और उनके साथ आये लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। गंदगी का इतना अंबार है कि पूरी ग्राम पंचायत पान उमरिया का पानी अस्पताल से होकर निकल रहा है आप वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं लोगों ने किस तरह का पंचायत में कब्जा कर रखा हैअस्पताल में गांव की सड़कों से बहकर आया हुआ पानी भरने से यह स्थिति बनती हैं।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी