विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
*गंजबासौदा!* जब भी विधर्मी ताकतों ने चुनौती दी बजरंग दल के युवाओं ने प्रतिकार किया है बजरंगदल का गठन ही विधर्मी चुनौती से हुआ था अयोध्या में रामजानकी रथ यात्रा निकालने पर विधर्मियों ने ललकारा देश के युवाओं ने चुनौती स्वाकारी और बजरंग दल का गठन हुआ यह बात विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय संगठन महामंत्री विनायकराव देशपांडे ने मंगलवार को शौर्य जागरण यात्रा के उपरांत मानस भवन में आयोजित सभा में कही उन्होंने कहा कि आज का युवा कल का भारत भाग्यविधाता है युवाओं को देश, धर्म और संस्कृति के विषय में चिंतन करना चाहिए। प्रांत संयोजक शुशील सुडेले ने कहा कि देशभर में हिन्दुओं की धार्मिक यात्राओं पर जिहादी हमले किये जा रहे हिंदुओं में भय का माहौल बनाया बनाया जा रहा है। इसका प्रतिकार करने बजरंगदल देश भर में शौर्य जागरण रथ यात्रा निकाल रहा है यह यात्रा हिंदुओं में शौर्य का भाव जागरण करेगी। इस अवसर पर मंच पर गंज हनुमान मंदिर के महंत महेश्वर दास त्यागी, प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव, प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख सुनील यादव, प्रांत सह मंदिर अर्चक पुरोहित प्रमुख मुन्ना लाल शास्त्री, प्रांत सह गौरक्षा प्रमुख नीलेश अग्रवाल, विभाग संयोजक जस्सी अटवाल, जिला अध्यक्ष संदीप नेमा, जिला संयोजक जगदीश शाक्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री अभिषेक शर्मा गुरूजी ने किया। आभार सह संयोजक अन्नू यादव ने माना।
कार्यक्रम से पूर्व माल गोदाम राजेंद्र नगर से भव्य वाहन रैली आरंभ हुयी जो सिरोंज चौराहा, जवाहर रोड, साबरकर, हनुमान चौक जय स्तंभ, त्योंदा रोड, मिल रोड, स्टेशन रोड, जय स्तंभ होकर मानस भवन पहुंची यहां सभा उपरांत बरेठ रोड, महाराणा प्रताप चौक के रास्ते सिरोंज रवाना हुई। वाहन रैली में डीजे की धुन पर धार्मिक गीत बज रहे थे। भगवा पताका वाहनों पर लहरा रहीं थीं। यात्रा का पग पग पर समाजसेवी संगठनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दोपहिया वाहनों पर कार्यकर्ता शामिल हुये।