रिपोर्ट- महेन्द्र शर्मा बन्टी
राजनांदगांव -डोंगरगढ़ – छत्तीसगढ़ के एक मात्र मान्यता पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी ने डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र 76 के ग्राम कोलिहापुरी पोस्ट टप्पा प.ह.न.19 तहसील एल बी नगर विकास खण्ड डोंगरगढ़ के किसानों को फसल बीमा योजना के तहत फसल क्षतिपूर्ति की राशि दिलाने किसानों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। बीते रबी फसल वर्ष 2022 – 2023 में चना फसल खराब होने पर फसल बीमा योजना के तहत फसल क्षतिपूर्ति की राशि प्रदान करने की मांग की है। विष्णु लोधी ने कहा है कि ग्राम कोलिहापुरी में रबी फसल चना में अतिवृष्टि के कारण चना की फसल खराब हो गई । जिसका क्षतिपूर्ति की राशि नियमता अभी तक मिल जाना था लेकिन अभी तक किसानों को क्षतिपूर्ति की राशि प्राप्त नहीं हुआ है । आसपास के गांव वालों को बीमा ( क्षतिपूर्ति ) की राशि दे दी गई है परंतु कोलिहापुरी गांव के प्रभावित किसानों को आज तक बीमा ( क्षतिपूर्ति ) की राशि से वंचित रखा गया है। इससे किसानों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। विष्णु लोधी ने कहा समय पर किसानों को फसल बीमा की क्षतिपूर्ति राशि नहीं मिला है तो किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे कटिबंध है यहां लड़ाई किसानों के लिए जनता कांग्रेस लड़ेगी साथ ही उग्र आंदोलन भी करेंगी जिसका जिम्मेदार स्वयंम शासन प्रशासन होंगे। ज्ञापन सौंपते समय प्रमुख रूप से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी,किसान गिरधर साहू, टोमन सिंह वर्मा, इंद्र कुमार, नेहल वर्मा ,कृपाराम लोधी ,निर्मल साहू, तोरण दास, हगरू, संतराम वर्मा, लखन राम ,भानु प्रताप, धनीराम लहरे, धनराज वर्मा ,जीत रतन साहू, रोमन ,पितांबर साहू ,जितेंद्र कुमार ,तुकाराम ,अशोक कुमार, बुधराम, लालेश्वर ,रोहित कंवर, जय प्रसाद कंवर ,हेम लाल सिंह कंवर, नारायण कंवर नम्मू राम कंवर, नकुल राम वर्मा, शंकर राम, देव सिंह कंवर ,समय लाल, पूनम चंद, भिखू राम, मदनलाल सिंह ,मंसाराम कंवर, नारायण, दूरदेशी ,हुकुम साहू ,मदनलाल, केशव , गिरधारी ,वेद लाल कंवर, शांतिलाल कंवर, लखन कंवर, दौलत राम कंवर ,सुंदरलाल कंवर, जीवनलाल ,रामदीन साहू, हेमलाल कंवर, सुखदेव साहू, हीरालाल आदि किसान उपस्थित रहे।