कटनी – मध्यप्रदेश सरकार की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं एवं विकास और गरीब कल्याण महाअभियान के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से कटनी जिले में बहोरीबंद विधानसभा के ग्राम टिकरिया, भगनवारा, खिरहनी, धूरी, बंधी धूरी एवं कौडिया तथा विधानसभा विजयराघवगढ के ग्राम हरदुआ हनुमान, परसवारा, टीकर, सलैया कोहारी, बंजारी क्षेत्रों में दो प्रचार रथों के माध्यम से सोमवार को प्रचार-प्रसार किया गया है।
यह प्रचार रथ प्रतिदिन निर्धारित रुट चार्ट के अनुसार ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में लोगों को मध्यप्रदेश सरकार की योजनाओं एवं विकास और गरीब कल्याण योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं, जिससे अधिक से अधिक पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं का लाभ उठा सकें। प्रचार रथों के सफल संचालन हेतु समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को अपने-अपने जनपद पंचायत के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रचार रथों में शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए बड़ी एलईडी वाल भी लगाई गई है, जिसके माध्यम से सार्वजनिक स्थलों पर योजनाओं की उपलब्धियों से संबंधित आडियो-विजुअल सामग्री व फिल्म का प्रदर्शन किया जा रहा है। शासन की उपलब्धियों एवं महत्वपूर्ण योजनाओं को रेखांकित करने ये प्रचार रथ जिले में 40 दिनों तक भ्रमण करेंगे।
इस दौरान उपयंत्री श्री राहुल डोंगरे पी.सी.ओ यशोदा परस्ते सहित संबंधित ग्राम के पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, हल्का पटवारी, आशा कार्यकर्ता आंगनबाडी कार्यकर्ता की मौजूदगी रही।
Jansampark Madhya Pradesh