कटनी। जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने की कार्यशैली से प्रभावित होकर आज स्टेशन रोड के व्यापारियों ने उनका सम्मान शाल, श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ भेंट करके किया। जीआरपी थाना प्रभारी का सम्मान करने पहुंचे स्टेशन रोड के व्यापारियों ने मुलाकात के दौरान कटनी रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर ऑटो चालकों की धमा चौकड़ी पर अंकुश लगाने के लिए कार्यवाही की मांग भी रखी।
गौरतलब है कि जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने ने कुछ समय पूर्व ही जिले के जीआरपी थाने की कमान संभाली है। कटनी जीआरपी थाने की कमान संभालने के बाद से ही नवागत थाना प्रभारी श्रीमती वाहने स्टेशन क्षेत्र में होने वाली आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सक्रिय रूप से प्रयासरत हैं। नवागढ़ थाना प्रभारी की कार्यशैली से प्रभावित होकर आज स्टेशन रोड के व्यापारी संघ द्वारा उनका सम्मान किया गया।
नवागत थाना प्रभारी का सम्मान करने पहुंचे संघ अध्यक्ष अशोक मखीजा, लक्ष्मण नंदवानी, अमृत राजपाल, नानकराम रूपवानी, प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय पसमांदा मंच रफीक भाई, दिलीप असवानी, चंद्रेश कुमार सुंदरानी, राजेश खूबचंदानी, बबलू अग्रवाल, सोनाली रावलानी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। मौजूद व्यापारियों एवं पदाधिकारियों ने थाना प्रभारी से स्टेशन के बाहर ऑटो चालकों की होने वाली धमा चौकड़ी पर कार्यवाही करते हुए उन पर लगाम लगाने की मांग की इसके साथ ही स्टेशन के आसपास आपराधिक तत्वों पर भी शिकंजा कसने का आग्रह किया।