मिर्जापुर गड्ढे खोदो मलवा निकालो के चलते गंभीर बीमारियों को न्योता नगर के सबसे बदहाल सड़कों में देखा जाए तो गणेशगंज स्थित बहेलिया की गली में जहां पर आने जाने वाले बालिकाओं के लिए खुला आदर्श बालिका इंटर मीडिएट कॉलेज में पढ़ने वालों छात्राओं के लिए उक्त मार्ग से गुजरने वालों के लिए काफी कष्ट का सामना करना पड़ रहा है जिसके लिए खोदी गई सड़के कीचड़ युक्त नाली खुला है वहीं पर ढेर सारी गंदगी स्थानीय गड्ढे खोदो अभियान वाले चला रखे हैं जिसको भरणी तो नहीं कर रहे हैं यदि भरणी करते भी है तो वह काफी दिनों तक खुला रहता है जिससे इस बरसात के मौसम में जहां डेंगू जैसे जानलेवा बीमारी इत्यादि का प्रकोप जारी है वहीं पर सड़क खोदकर नाली तोड़कर गंदगी का भरमार लगा हुआ है जिसे आए दिन बीमारियों के अलावा दुर्घटनाएं भी हो रही है वहीं उक्त मार्ग पर नगर के प्रतिष्ठित उक्त आदर्श इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्राओं के लिए चलना दूबर हो गया है स्थानीय लोगों द्वारा यह भी चर्चा है की जा रही है कि जब नगर पालिका बगल में है वही जब उनको इसे कुछ लेना-देना नहीं है वही क्यों नहीं लगाम लग रहे हैं यह तो वही जाने उस पर कुछ क्यों नाली नहीं ढक रहे हैं और मलवा निकाल कर रख दिया गया तो उसे फौरन तत्काल ढकवा देना चाहिए और सड़के चुस्त दुरुस्त कर देना चाहिए लेकिन नहीं वही हाल नगर के लगभग पूरे सड़कों का है खास बात यह है कि जिस रास्ते से आवागमन अधिकारी विधायक इत्यादि गुजरते हैं वहीं सिविल लाइन पर भी गड्ढे देखा जा सकता है साथ ही शास्त्री ब्रिज के पास नीचे स्थित ओझला मार्ग पर स्थित सेठ द्वारका प्रसाद बजाज स्कूल के सामने भी कीचड़ युक्त सड़के काफी दिनों से पड़ी हुई है जहां पर आवा गमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
गुड़िया सम्पादिका