रिपोर्ट -महेन्द्र शर्मा बन्टी
धर्मनगरी डोंगरगढ़ श्री हनुमान चौक गोल बाजार में भव्य दही हांडी लूट का आयोजन सम्पन्न हुआ 105 वां साल इस वर्ष धूम धाम से मना श्री हनुमान भक्त युवा समिति व गोल बाजार गोविंदा उत्सव समिति के तत्वधान में आयोजित दही लूट का आयोजन किया गया जिसमें कुल 66,555 का ईनाम गोंदिया व दुर्ग टोलियो ने लूटा जिसमे पहली मटकी जय माँ शीतला गोंदिया की टोली ने मटकी फोड़ी जिसमे इनाम श्री हनुमान भक्त युवा समिति द्वारा 35,555 ₹, मोमेंटो कप व चेक दिया गया ततपश्चात पब्लिक डिमांड में दूसरी मटकी लटकाई गयी जिसे जय माँ शीतला क्रीड़ा मंडल दुर्ग ने लूटा इनाम स्वरूप 31,000 ₹ मोमेंटो कप भाई आलोक सोनी, सूरज साहू,विवेक शर्मा, विकाश गुप्ता व गोल बाजार गोविंदा उत्सव समिति द्वारा प्रदान किया गया।
समिति के हनी गुप्ता ने बताया भव्य आयोजन को लेकर तैयारी 20 दिन पूर्व से की जा रही थी जिसमे शहर में बैनर पोस्टर व भिलाई की लाइटिंग,आमगांव की led स्क्रीन, dj साउंड, आतिशबाजी व विशेष रुप से डोले के भव्य स्वागत की तैयारी इस वर्ष की गयी समिति के द्वारा यह 7वां वर्ष दही हांडी लूट का श्री हनुमान चौक में मनाया गया सर्व प्रथम पूजा अर्चना कर क्रेन के माध्यम में मटकी को फूलो व शार्फ़ि लाइट से सजा कर 25 फिट में लटकाया गया। व चौक में चारी ओर ट्र्स में लाइटिंग व कोल्ड फायर से ठाकुर जी के डोले का स्वागत किया गया धर्मप्रेमियों व भक्तो जनों से भजनों में झूम कर आनंद लिया हज़ारो के संख्या में आये भक्त आतिशबाजी व स्वागत देख आनंदित महसूस किया डोले के जाने के बाद टोलियों ने मटकी लूट का प्रयास प्रांरभ किया देर रात्रि तक भजनों में थिरकते दिखे युवा ।
आयोजन में अतिथि के रुप में राजनंदगाँव से पवन डागा जी,नंदू सोनी,शिव राठी, चन्द्रभान,मयूर,टप्पू व लाला तापड़िया,संदीप पचेरवाल,सीटे बन्नोआना,गिरिराज तापडिय,राजा गुप्ता,राजेन्द्र शर्मा, बंटू तापड़िया व अन्य गोल बाजार व्यापारी के माध्यम से ईनाम वितरण किया गया साथ ही समिति को विशेष सहयोग प्रदान करने वाले स्पांसर (प्रायोजकों) वृंदा मोबाइल,बिंग बॉस महावीर एजेंसी, किसान पाइप गुप्ता ट्रेडिंग कंपनी,दा कोर जिम, श्याम बाबा इंफ़्रा,मास्को पंप mb बोरवेल्स, वेंचुरा,धीरज ज्वेलर्स,अरिहंत इलेक्ट्रिकल्स मेन्स क्लॉथ गैरेज,भगवानदीन साहू सिविल कांट्रेक्टर, आदित्य मिश्रा फोटोग्राफी,गुप्ता प्लंबिंग डिसमेंटलिंग को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया व डोंगरगढ़ के भव्य आयोजनों में बेस्ट फोटोग्राफी अवार्ड आदित्य मिश्रा फोटोग्राफी,MD तौसीफ फोटोग्राफी,निखिल साहू फोटोग्राफी,प्रबराज भाटिया,गगन महोबिया फोटोग्राफर,अनुज शर्मा फोटोग्राफी को दिया गया व आयोजन में श्री हनुमान भक्त युवा समिति,भंडारा समिति,शक्ति वाहिनी समिति व गोल बाजार व्यपारी गण उपस्थित रहे.