कटनी (9 सितंबर) – आगामी विधानसभा चुनाव- 2023 के मद्देनजर जि़ले में की जाने वाली तैयारियों एवं आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में शनिवार को आयोजित बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद ने नोडल अधिकारियो को सौंपे गये दायित्वों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में डिप्टी कलेक्टर राकेश चौरसिया, प्रमोद चतुर्वेदी, सहित एस.डी.एम विजयराघवगढ़ महेश मंडलोई, एस.डी.एम बहोरीबंद प्रदीप मिश्रा,एस.डी.एम ढीमरखेडा पिंकी सिंह उईके की मौजूदगी रही।
बैठक में कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा निर्वाचन एवं सांख्यिकी प्रकोष्ठ, मतदान दल, मतगणना दल, गठन और प्रशिक्षण, कम्युनिकेशन प्लान, एमसीएमसी, व्यय एवं लेखा, ईवीएम, वीवीपैट एवं स्ट्रांग रूम संबंधी प्रोटोकाल, मतदान एवं मतगणना सामग्री वितरण एवं वापसी व्यवस्था, डाक मतपत्र, परिवहन, रूट चार्ट, पार्किंग, विद्युत व्यवस्था, निर्वाचन संबंधी शिकायतें, कंट्रोल रूम, क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग एवं वीडियोग्राफी, स्वीप गतिविधियों, ईपिक कार्डाे का वितरण, मतदान केन्द्रों की साफ सफाई आदि से संबंधित दायित्वों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा कर नोडल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर श्री प्रसाद ने निर्वाचन कार्य को दृष्टिगत रखते हुए वीडियोग्राफी के टेंण्डर की प्रक्रिया शीध्र पूर्ण करने, मतदाता जागरूकता वाहनों की ईव्हीएम मशीनों की सुरक्षा हेतु पुलिस व्यवस्था करनें, स्टचार्ट के हिसाब से वाहनों की व्यवस्था करनें, आदर्श मतदान केन्द्रों एवं आईडियल मतदान केन्द्रों की गणना कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करनें के साथ ही महिला कर्मचारियों की नियुक्ति हेतु मुड़वारा में 100, विजयराघवगढ में 60, बड़वारा मंे 40 एवं बहोरीबंद में 40 ऑल वूमेन मैनेज बूथ बनाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में विधानसभावार निर्वाचन अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी, प्रशिक्षण एवं निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण मैन्युअल प्रदान करने की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। वीडियो अवलोकन दल, वीडियो निगरानी दल, सेक्टर अधिकारी, सेक्टर पुलिस अधिकारी की ट्रेनिंग के लिए विधानसभावार आवश्यक शेड्यूल पूर्व से बना लिए जाये और उस आधार पर प्रशिक्षण कार्य करवाया जाए।
कलेक्टर श्री प्रसाद नें स्वीप गतिविधियों के तहत जारी कैलेंडर अनुसार की जा रही गतिविधियों की जानकारी मीडिया कर्मियों के साथ साझा करनें निर्देशित किया। कलेक्टर श्री प्रसाद ने बैठक के दौरान क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की जानकारी तैयार करनें तथा क्षेत्र के डराने धमकाने वाले लोगों की पहचान कर आवश्यक कार्यवाही करनें हेतु पुलिस प्रशासन के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश एस.डी.एम को दिए। समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अपने- अपने जनपदों के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर वहाँ आवश्यक मूलभूत सुविधायें जैसे रैंप,विद्युत उपलब्धता,मरम्मत,रंगाई पुताई का कार्य सुनिश्चित करनेे के निर्देश भी कलेक्टर अवि प्रसाद ने बैठक में दिये।
बैठक के दौरान डी.आई ओ प्रफुल्ल श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, जिला आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र शुक्ला, कार्यपालन यंत्री हरी सिंह, रोजगार अधिकारी डी.के.पासी, जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस सौरभ नामदेव, जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी.सिंह सहित अन्य नोडल अधिकारियों की मौजूदगी रही।