विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा । समीपस्थ ग्राम करोदाकलां मे नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर अक्षर साथियो का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता योग गुरू सैयद शफाकत हुसैन कादरी ने कहा नवभारत साक्षरता कार्यक्रम मे लगे अक्षर साथी निःशुल्क निःस्वार्थ भाव से संपूर्ण भारत को साक्षर करने का अभूतपूर्व योगदान दे रहे है । इस अवसर पर उन्होने बताया बहुराष्ट्रीय दवा कंपनियो के मकड़जाल से भारत की जनता को निजात दिलाने प्राचीन भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिऐ शीघ्र ही हर गांव हर वार्ड मे योग समिति गठित की जा रही है । इन समितियो के माध्यम से हम प्राचीन गौरवशाली भारतीय संस्कृति, योग और आयुर्वेद का जन जन तक प्रचार प्रसार करेगे। प्रत्येक गाँव, वार्ड मे स्थित प्राथमिक विद्यालय , माध्यमिक विद्यालय, हाईस्कूल, हायर सेकंडरी के प्रमुख के माध्यम से समिति गठन का कार्य अंतिम रूप मे है। जो इन समितियो मे सचिव की भूमिका निभाऐगे। हमारा प्रयास गाँव गाँव योग, घर घर योग पहुंचाने का है । इस कार्य मे हमारे प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी के प्रभारी मुख्य भूमिका निभाऐगे । इस अवसर पर अक्षर साथी सीताराम रघुवंशी , सायना बी मंसूरी , शीतल परिहार का पुष्प मालाऔ और शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया । कार्यक्रम मे प्रधानाचार्य भागमल बमन्या ने बताया साक्षरता कक्षाऔ के माध्यम से गांव मे मतदाता जागरण, स्वचछता अभियान, नशा मुक्ति के कार्यक्रम भी चलाए जा रहे है । इस अवसर पर भगवान दास पंथी , देवेंद्र कुर्मी , राधा रघुवंशी , देवेंद्र सिंह दांगी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।