कटनी (07 सितंबर ) – ड्रोन तथा यूएव्ही तकनीक के क्षेत्र में जिले के युवाओं को प्रशिक्षित कर तकनीक की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा प्रोजेक्ट पंख प्रारंभ किया जा रहा है। प्रोजेक्ट के तहत आज से इच्छुक छात्र – छात्राओं से आवेदन शासकीय तिलक महाविद्यालय, शासकीय कन्या महाविद्यालय, शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय एवं शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र से प्राप्त कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ केन्द्रों में जमा कर सकेंगे। इस हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
प्राचार्य शासकीय तिलक महाविद्यालय, शासकीय कन्या महाविद्यालय, शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय एवं शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र में आज से आवेदन प्राप्त किए जाने हेतु पृथक कॉउंटर अथवा स्टॉल की व्यवस्था की जाकर शासकीय सेवकों को इस कार्य हेतु अधिकृत कर दिया गया है।
प्रोजेक्ट के तहत आवेदन प्राप्ति के दौरान आवेदन पत्रों में प्राप्ति की तिथि एवं समय स्पष्ट रूप से अंकित करने एवं आवेदन पूर्ण रूप से भरानें एवं दस्तावेजों की छायाप्रतियों के साथ संलग्न करानें के साथ ही प्राप्त आवेदनों की जानकारी हेतु पंजी संधारित कर आवेदनकर्ता का नाम, मोबाइल नंबर, पता, आवेदन की तिथि एवं समय दर्ज करने, प्रतिदिन प्राप्त आवेदन फार्म कार्यालय कलेक्टर (ई-गवर्नेस) कटनी में अनिवार्यतः जमा करानें के निर्देश दिए गए है। तथा कार्य में किसी भी प्रकार की सहायता हेतु श्री सौरभ नामदेव, जिला प्रबंधक, ई-गवर्नेस 9755934746 से संपर्क करने हेतु निर्देशित किया गया है।