कटनी ( 03 सितंबर)- विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण कराकर आम उपभोक्ताओं को बिजली उपलब्ध कराने की दिशा में कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा प्रभावी कार्यवाही कराई जा रही है। जिले में विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायतों और उनके निराकरण की कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा निरंतर समीक्षा की जा रही है, साथ ही ऊर्जा विभाग को शिकायतों को समय सीमा में निराकृत करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
जिले में विगत अगस्त माह में 1 अगस्त से 31 अगस्त तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित होने संबंधी शिकायतों के सामने आने पर कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर विभिन्न श्रेणियों के 288 ट्रांसफार्मर बदलकर विद्युत आपूर्ति बहाल की गई।
जिले में विगत अगस्त माह में 1 अगस्त से 31 अगस्त तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित होने संबंधी शिकायतों के सामने आने पर कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर विभिन्न श्रेणियों के 288 ट्रांसफार्मर बदलकर विद्युत आपूर्ति बहाल की गई।
इन स्थलों पर भी बदले गए ट्रांसफार्मर
जिले के ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत शिकायत प्राप्त होने पर आमाडी वितरण केन्द्र के ग्राम सुहड़ी पेट्रोल पम्प के पास में 63 केव्हीए का 01, देवगांव वितरण केन्द्र के ग्राम पटोहा स्टेशन में 63 केव्हीए का 01 एवं ग्राम खोहरी में 100 केव्हीए का 01, बडवारा वितरण केन्द्र के ग्राम देवरीहटाई में 25 केव्हीए का 01, ग्राम सरई रोहनिया में 25 केव्हीए का 01, देवगांव वितरण केन्द्र के ग्राम हथकुरी एवं मोरपार में 25 केव्हीए का 02, निवार वितरण केन्द्र के ग्राम गैतरा में 25 केव्हीए का 01, रीठी वितरण केन्द्र के ग्राम गुरजी, पाली एवं मुहांस में 25 केव्हीए खितौली वितरण केन्द्र के ग्राम कुआं में 100 केव्हीए का 01, ताली रोहनया एवं छितई पिपरिया में 25 केव्हीए का 01, बरही वितरण केन्द्र के ग्राम रजरवारा में 25 एवं 100
केव्हीए के 1, ग्राम डुकरिया में 25 केव्हीए का 01, ग्राम डुरमी में 63 केव्हीए का 01, विजयराघवगढ़ वितरण केन्द्र के ग्राम चौरी में 63 केव्हीए का 01 ट्रांसफार्मर बदलने की कार्यवाही की गई।
अधीक्षण अभियंता संचा- संधा वृत्त कटनी श्रीराम पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में जिले में विद्युत कम्पनी द्वारा किसानों को पर्याप्त एवं निर्बाध बिजली देने के पुख्ता इंतजाम किये गये है। इस संबंध में कि पम्प उपभोक्ता जिनके ट्रांसफार्मर खराब है, उनके ट्रांसफार्मर सात दिवस के अंदर वरीयता में बदलने की कार्यवाही की जा रही है।