कटनी। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जैविक खेती को गति प्रदान करने के लिए मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए नई शिक्षा नीति के अंतर्गत व्यावसायिक शिक्षा के तहत स्नातक स्तर पर शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ जैविक खेती को पाठ्यक्रम में जोड़ा गया है। इसी क्रम में विद्यार्थियों को जैविक खेती का प्रशिक्षण देने के लिए स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद प्राचार्या डॉ सरिता पांडे द्वारा जैविक कृषि विशेषज्ञ रामसुख दुबे के साथ अनुबंध किया गया इस मौके पर प्रशिक्षण समन्वयक श्रीमती प्रीति नेगी एवं डॉ प्रतीक चौबे उपस्थित रहे।