कटनी (02 सिंतंबर)- आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए की जा रही तैयारियों के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के संचालन एवं निर्वाचन संबंधी दायित्वों के निर्वहन हेतु नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए, अपने दायित्वों का निर्वाहन करें। उन्होंने निर्वाचन कार्याे की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते समय इस बात का विशेष घ्यान रखें कि एक कर्मचारी की डयूटी दो स्थानों पर न लगे।
बैठक में सी.ई.ओ जिला पंचायत शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती साधना परस्ते, डिप्टी कलेक्टर संस्कृति शर्मा, प्रमोद चतुर्वेदी, राकेश शर्मा, एस.डी.एम कटनी निधि सिंह गोहल, विजयराघवगढ महेश मंडलोई, आयुक्त नगर निगम विनोद कुमार शुक्ल, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी.सिंह, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग हरी सिंह, श्रम अधिकारी के.बी मिश्रा सहित अन्य नोडल ऑफिसर्स की उपस्थिति रही।
उपलब्धता, वाहनों का आवंटन सुनिश्चित करने, कर्मचारियों का डाटा तैयार करनें के निर्देश जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एन.आई.सी को दिए। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा नगरीय क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों की साफ- सफाई, पोलिंग पार्टी को ठहरनें एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था हेतु नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया गया
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा निर्वाचन संबंधी कार्य हेतु नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों को उनके सौपें गए कार्याे के विषय में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में मतदान दलों के गठन प्रशिक्षण, स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान, कानून व्यवस्था, वाहन व्यवस्था, ईव्हीएम, निर्वाचन व्यय, लेखा निगरानी, एसएमएस निगरानी एवं कम्युनिकेशन, मतपत्र व्यवस्था, डाक मतपत्र, शिकायत निवारण, मतगणना एवं सामग्री वितरण, आदर्श आचरण सहिता, एमसीसी संपत्ति विरूपण रोकथान, क्रिटीकल घटनाओं की वीडियोग्राफी, सीसीटीव्ही बेव कास्टिंग एवं वीडियोग्राफी, मतदान सामग्री व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, निर्वाचन डाक वितरण व्यवस्था, जानकारी संकलन एवं प्रेषण, नाम निर्देशन आदि जानकारी प्रेषित करने की व्यवस्था, रूटचार्ट एवं मतदाता सूची, कम्प्यूटराईजेशन आईटी संबंधी समस्त गतिविधियों, मतदान केन्द्र प्रबंधन, माइक्रो आब्जर्वर, चिकित्सा व्यवस्था आदि बिन्दुओं पर अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बैठक में सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।