कटनी (01 सितंबर) – जिले के मेधावी छात्र-छात्रायें स्कूटी पाकर बेहद खुश और उत्साहित नजर आ रहे हैं। अंशिका दुबे भी इन्हीं होनहार छात्राओं में शामिल हैं। अंशिका ने बताया कि शासकीय हायर सेकेन्ड्री स्कूल बांधा जिला कटनी की कक्षा 12 वीं की परीक्षा में स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उसे मुख्यमंत्री ई-स्कूटी योजना का लाभ मिला है।
अंशिका बतातीं हैं कि मेरा सपना था कि 12 वीं के बाद कॉलेज जाने के लिए मेरे पास खुद का वाहन हो। वाहन न होने के कारण कभी-कभी कक्षाएं छूट जाती थीं। मध्यम वर्गीय परिवार से होने के कारण मेरी यह इच्छा पूरी होती नहीं दिख रही थी, लेकिन धन्य है मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जिन्होंने मेरा यह सपना पूरा कर दिया। अब मैं बड़े शान से स्कूटी में सवार होकर नियमित कॉलेज जा रही हूॅ तथा आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए भविष्य को बेहतर बनाने का प्रयास करूंगी। अब मेरी कोई भी क्लास नहीं छूटती। साथ ही मैं अपनी आगे की पढ़ाई भी पूरा कर सकती हूं। इस योजना का लाभ दिलाने के लिए मैं मामा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित करती हूं।
स्कूटी प्रदान करने के लिए प्रतिभा ने मामाजी को दिया धन्यवाद
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री ई-स्कूटी योजना के तहत जिलेभर के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूलों में टॉपर रहे विद्यार्थियों को स्कूटी वितरित की गई। स्कूटी पाकर कई छात्र-छात्राओं के चेहरे पर प्रसन्नता दिखाई दी। स्कूटी वितरण कार्यक्रम में आई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुलुआ बड़खेरा की कक्षा 12वी की छात्रा प्रतिभा पाण्डेय भी स्कूटी पाकर प्रसन्न दिखी। मुस्कान ने कहा कि मैं प्रिय मामाजी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को सहृदय धन्यवाद देती हूँ कि उन्होंने मुझे स्कूल मंे टॉप करने पर स्कूटी प्रदान की। स्कूटी मिलने से अब मुझे कॉलेज आने-जाने में किसी तरह की कोई परेशानी नही होगी। पहले पापा मुझे छोड़ने के लिए आते थे और कई बार जब पापा के समय नही होता था तो मैं बस से कॉलेज जाया करती थी। लेकिन अब मुझे स्वयं की स्कूटी मिल गई है और इससे मैं खुद ही कॉलेज तथा अपनी कोचिंग आ जा सकूँगी।