आदिवासी दलित क्रांति सेना के अबाहन एवं संगठन के जिला संयोजक केपी सिंह बुंदेला जी की मुख्य अध्यक्षता में गले में गिरमा मुंह में तिनका आंदोलन कार्यक्रम किया गया जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत रानी दुर्गावती एवं भगवान बिरसा मुंडा जी के छायाचित्र पर मालयअर्पण तिलक बंदन दीप प्रज्जलन पूजनार्अचन पश्चात कार्यक्रम को गति दीगई, साथ ही आए हुए अतिथियों का पत्तों की माला पहनाकर स्वागत वंदन किया, तत्पश्चात श्री केपी सिंह बुंदेला नें अपने वक्तव्य में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की योजनाएं गिनाते हुए,कहा कि 1 अगस्त से 9 अगस्त तक हल चलाओ खूंटा गाड़ो जमीन जोतो आंदोलन किया गया, और आज 29 अगस्त से गले में गिरमा मुंह में तिनका प्रदर्शन कार्यक्रम शुरू किया गया मतलब शासन हमारा हक अधिकार नहीं दिलाती तो चारा घास खाकर फांसी का फंदा अपनाएंगे, ऋषिराज सिंह ने कहा कि हमारे बुजुर्गों नें आदिवासी दलित गरीब लोगों का साथ सहयोग दिया हम भी आपके हक अधिकार की लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे जब तक आपका अधिकार नहीं मिल जाता तब तक जिले से प्रदेश तक लड़ाई लड़ते रहेंगे, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि शासन प्रशासन द्वारा कागजी घोड़े दौड़ाए जा रहे हैं ना कहीं मेंड़ बंधान ना जलकूप निर्माण, गरीब आदिवासियों को किसी प्रकार शासकीय सुविधा मोहेया नहीं कराई जा रही जिसकी लड़ाई निरंतर जारी रहेगी, हमें हर किसान वर्ग की तरह हक अधिकार चाहिए,बता दे की वन भूमि के पट्टे दिलानें बाबत जो 2005 से वन भूमि में काविज आदिवासी जल जंगल में निवास करने वाले अपना गरीबी गुजर बसर चला रहे हैं उनके हक अधिकार की लड़ाई लड़ते हुए जगह-जगह आंदोलन धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किये जा रहे हैं। जिसको लेकर पन्ना जिले की तहसील शाहनगर अंतर्गत आने वाली ग्राम पगरी मैं दिनांक 29, 8,2023 को आदिवासी दलित क्रांति सेना के जिला संयोजक केपी सिंह बुंदेला के नेतृत्व एवं जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ठाकुर विशिष्ट अतिथि तथा युवा संगठन कांग्रेस के प्रदेश सचिव ऋषिराज सिंह की अध्यक्षता, साथ ही जिले के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति और क्षेत्रीय आदिवासी वर्ग के सैकड़ो महिला पुरुष युवाओं की मौजूदगी में वन अधिकार एवं अत्याचार को लेकर गले में गिरमा मुंह में तिनका खूंटा गड़ो हल चलाओ अंदोलन कार्यक्रम संपन्न किया गया। उपस्थित प्रदेश मीडिया प्रभारी आर पी वर्मन, सुरेश बागरी, नेवी भाई जान पवई, गोविंद पाल पन्ना, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जहां गरीब आदिवासियों के कार्यक्रम में नदारत रहा प्रशासनिक अमला तहसील साह नगर का मामला, आए हुए संगठन के पदाधिकारियों ने मीडिया से सुनाई अपनी दास्तान, की अगर कोई घटना या वात विवाद हो जाता तो कौन होता इसका जवाबदार, थाना में सूचना देने के बाद भी पुलिस प्रशासन सहित कोई प्रशासनिक कर्मचारी नजर नहीं आया, जिले के जवाबदार अधिकारियों की लचर व्यवस्था का है रवैया, महामहिम राज्यपाल के नाम ग्राम सरपंच को सोंपा गया ज्ञापन, अब देखना यह होगा कि जिले के जवाबदार इस पर संज्ञान लेते हैं या ठंडे बस्ते में छोड़ देते हैं।