मतदाता जागरूकता हेतु आयोजित हुई विविध प्रकार की गतिविधियां
कटनी (25 अगस्त)- आगामी विधानसभा निर्वाचन में नागरिकों द्वारा मतदान का शत प्रतिशत उपयोग करने एवं उन्हें मताधिकार का उपयोग करने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में उत्साह के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम “स्वीप” चलाए जा रहे हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिलेभर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विविध प्रकार की गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शासकीय तिलक महाविद्यालय एवं कन्या महाविद्यालय कटनी में छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाई जाकर मतदाता जागरूकता अभियान की गतिविधियों को आयोजित किया गया। जिला पंचायत के सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप शिशिर गेमावत द्वारा शासकीय तिलक महाविद्यालय एवं कन्या महाविद्यालय पहुंचकर मतदाता शपथ दिलाई। इस दौरान सीईओ श्री गेमावत ने मतदाता साक्षरता क्लब की गतिविधियों का निरीक्षण कर जायजा लिया।
*मताधिकार हेतु नाम जुड़वाएं*
नोडल अधिकारी स्वीप श्री गेमावत ने छात्र-छात्राओं से मताधिकार का शत प्रतिशत प्रयोग करने की अपील की तथा मतदान करने हेतु मतदाता सूची में मतदाताओं का नाम जुड़वाने हेतु आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कराए जाने को कहा ताकि आप मतदाता सूची में नाम आते ही मताधिकार का प्रयोग कर सकें अन्यथा मतदाता सूची में नाम नहीं होने से आपको मतदान से वंचित रहना पड़ेगा।
*मतदान की अनिवार्यता पर चर्चा*
सीईओ ने छात्रों को समझाइश देते हुए कहा कि स्वस्थ लोकतांत्रिक व्यवस्था में मताधिकार का उपयोग करना सभी के लिए आवश्यक है। हमें स्वयं भी मतदान का प्रयोग करते हुए अन्य लोगों को भी मताधिकार हेतु प्रेरित करना चाहिए। नवीन पात्र मतदाता आवश्यक रूप से मतदाता सूची में नाम जुड़वा कर मताधिकार का प्रयोग करें।
*मतदाता जागरूकता गीत का गायन हुआ*
कन्या महाविद्यालय की छात्रा ने मतदाता जागरूकता गीत का गायन किया। सीईओ श्री गेमावत ने छात्रा के मधुर गायन की प्रशंसा कर पीठ थपथपा कर उत्साहवर्धन किया।
गतिविधियों के दौरान शासकीय तिलक महाविद्यालय के प्राचार्य सुधीर खरे,प्राध्यापक डॉक्टर चित्रा प्रभात एवं कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापक तथा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।