छिन्दवाड़ा-ः बाल्मिक समाज के आराध्य श्री गोगाजी वीर जो कि गुरु गोरखनाथ के परम शिष्य के नाम से जाने जाते हैं प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गोगा वीर जी की निशांत छड़ी जो कि प्रतिवर्ष रॉयल चौक निवासी मनीष भगत नरवाहे जी के निवास स्थान पर रखी जाती है इस वर्ष शारदा चौक निवासी सेवादार राजू सीहोते जी के निवास स्थान पर स्थापित की गई है जो प्रतिदिन नगर भ्रमण पर निकाली जाती है।
साथ ही समग्र समाज उत्थान समिति छिंदवाड़ा के संस्थापक अध्यक्ष राजेंद्र डोंगरे ने अपने जन्मदिन के अवसर पर निशान छड़ी पर पुष्पवर्षा व माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं समस्त सेवादारों को तिलक लगाकर अभिनंदन किया व पवित्र निशान छड़ी के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया साथ ही भगत मनीष नरवाहे एवं समस्त सेवादारों ने राजेन्द्र डोंगरे को जन्मदिन की शुभकामनाएं देकर गोगा वीर महाराज से प्रार्थना कर उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं की। आज दिनांक 22 अगस्त दिन मंगलवार को निशान छड़ी सेवादार राजू सीहोते के निवास से छोटा तालाब भ्रमण हेतु निकाली गई जिसमें नगर वासियों ने निशांत छड़ी के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
गोगाजी समिति मैं मुख्य रूप से भगत मनीष नरवाहे, मार्गदर्शक हेमंत झा , सेवादार मनोज नरवाहे, तपेश नरवाहे, आशीष नरवाहे, मनीष नरवाहे राजू सिहोते, राहुल नरवाहे, सूजय चौहान,संजू डिडोरे, संजय झा, टेकराज चाण्डेकर, चिंटू नरवाहा, शुभम डागोर, निहाल कण्डेरे, राज कण्डेरे, हनि नरवाहे, अंशू नरवाहे, बबलू नरवाहे, छोटू सारवान, डी के झा, मनीष सारवान, अल्लू अर्जुन, गोलू नरवाहे, राजा मेहरोलिया, सुनील करोसिया आदि सभी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*