कटनी (22 अगस्त )- कलेक्टर अवि प्रसाद ने छात्रावास की सभी सीटें भरनें और महाविद्यालयीन छात्राओं को छात्रावास का लाभ दिलानें के उद्वेश्य से बरगवां स्थित अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास को अनुसूचित जाति महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास में परिवर्तित करनें आयुक्त अनुसूचित जाति विकास को पत्र लिखा है।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने आयुक्त अनुसूचित जाति विकास को लिखे पत्र मे उल्लेखित किया है कि कटनी जिले में तीन सीनियर कन्या छात्रावास (अनुसूचित जाति उत्कृष्ट कन्या छात्रावास कैम्प कटनी, अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास राय कालोनी कटनी, अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास बरगवां कटनी) लगभग 2 से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं, पास में तीनों छात्रावासों के संचालन होने के कारण छात्रावासों की सीटे पूर्ण रूप से नहीं भर पाती है साथ ही 02 सीनियर छात्रावास शिक्षा विभाग के भी उसी क्षेत्र में संचालित हैं।
कटनी जिले में अनुसूचित जाति का एक मात्र महाविद्यालयीन छात्रावास बरगवां में संचालित है जिसमें 50 सीटे पूर्ण रूपेण भरी हुई है। इस संबंध में महाविद्यालयीन छात्रावास बरगवां की अधीक्षिका द्वारा सीनियर छात्रावास की सीटों का महाविद्यालयीन छात्रावास में समायोजित करने हेतु प्रेषित किया गया है, प्राचार्य शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी द्वारा अपने पत्र में अवगत कराया गया है कि अनुसूचित जाति वर्ग की 296 व जनजाति वर्ग की 171 छात्राएँ महाविद्यालय में अध्ययनरत है जो कि ग्रामीण क्षेत्रों से महाविद्यालय कटनी आती है व छात्रावास में प्रवेश दिलाने हेतु लेख किया गया है। अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास बरगवां में मात्र 14 छात्राये प्रवेशित है, शेष 36 सीटें रिक्त हैं। यदि अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास बरगवां को महाविद्यालयीन छात्रावास में परिवर्तित कर दिया जाता है तो सभी 50 सीटें भर जायेगी। अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास बरगवां में प्रवेशित 14 छात्राओं को क्रमशरू अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास रायकालोनी एवं अनुसूचित जनजाति सीनियर कन्या छात्रावास दुर्गा चौक कटनी में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने प्रेषित पत्र मंे अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास बरगवां को अनुसूचित जाति महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास में परिवर्तित करने का अनुरोध किया है, ताकि छात्रावास की सीटें पूर्ण रूप से भरी जा सके व महाविद्यालयीन छात्राओं को छात्रावास का लाभ प्रदान किया जा सके।