कटनी।। नगर पालिक निगम में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में शहर हित जनहित के लिए विभिन्न बिंदुओ पर ठोस निर्णय लिये गये। नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में आयोजित मेयर इन काउंसिल की बैठक में एमआईसी सदस्यों में सर्वश्री संतोष शुक्ला अवकाश जायसवाल डॉ रमेश सोनी सुभाष साहू श्रीमती तुलसा बैन श्रीमती बीना बैनर्जी निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल की उपस्थिति रही। बैठक में मुख्य रूप से पर्यावरण विकास अंतर्गत कटायेघाट में रिवर फ्रंट विकास योजना रेल्वे स्टेशन के समीप इंदिरा गांधी शापिंग काम्पलेक्स होटल सम्राट के लीज नवीनीकरण सहायक राजस्व अधिकारी की पदोन्नति के संबंध में मंगल नगर में मथुरा तिवारी के घर के सामने से होकर बाबाघाट तक जाने वाले मार्ग का नामकरण पं. मथुरा तिवारी एडवोकेट मार्ग किये जाने नगर निगम के शहर विकास हेतु विभिन्न योजनायें तैयार कराये जाने हेतु वास्तुविद नियुक्त करने मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना (तृतीय चरण) अंतर्गत बस स्टेण्ड निर्माण कार्य स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत 33 दैनिक वेतन श्रमिकों की स्वीकृति पर निर्णय लिया गया। इस दौरान उपायुक्त पीके अहिरवार प्र. कार्यपालन यंत्री द्धय राहुल जाखड़ एवं के.पी. शर्मा स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी सहायक यंत्री सुनील सिंह सहायक राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक सिटी मैनेजर यश रजक वाहन सुपरवाइजर अरविंद प्यासी सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही।