पवई विधानसभा के सिमरिया ग्राम की माउंटेन गर्ल के नाम से पहचानी जाने वाली पर्वतारोही गौरी अर्जरिया साउथ अफ्रीका के तंजानिया स्थित सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो जिसकी ऊंचाई समुंद्र तल से 19, 341फीट है पर स्वतंत्रता दिवस पर देश का तिरंगा आन बान शान से फहराया |
बता दें की गौरी अर्जरिया पन्ना जिले के पवई विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिमरिया के मध्यम परिवार की बेटी है, साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला एंबेसडर है|
गौरी ने इससे पहले देश की केदार कांठा, रिनोक, विधानचंद्र राय जैसी 5 सबसे ऊंची चोटियों की चढ़ाई कर चुकी हैं,यह उनकी छटवी पीक थी | स्वतंत्रता दिवस पर उन्होंने साउथ अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो की दो बार समिट कर फतह हासिल की जिसमें पहली समिट महिलाओं और दूसरी समिट देश के सैनिकों को समर्पित की | वह देश की इकलौती ऐसी पर्वतारोही है जिन्होंने दो बार किलिमंजारो पर समिट किया है | सोमवार को पर्वतारोही गौरी अर्जरिया पवई पहुंची जहां विश्राम गृह में पत्रकार कल्याण परिषद के द्वारा उनका मां कलेही का छायाचित्र भेंट कर सम्मान किया गया | इस दौरान उन्होंने कहां की यह सफलता आप सभी के सहयोग से प्राप्त हुई है और उन्होंने सभी का धन्यवाद किया,साथ ही उन्होंने जिले की बेटियों को संकल्प होकर आगे बढ़ाने की बात
इस अवसर पर अजित कुमार जैन राकेश पाठक संदीप खरे अभिषेक अग्रवाल ,अनूप शुक्ला ,विनय सिंह, राम सिंह प्रदीप मिश्रा, मनोज जायसवाल संतोष सिंह,एवं निधि पटेरिया ,मनीष लटोरिया, श्री प्रकाश पाठक, रूबी सक्सेना ,पिंकी सोनी,अर्चना सक्सेना सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
वाइट गौरी अर्जरिया पन्ना
रिपोर्टर राम सिंह पवई