विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा । साधु-संतों के सानिध्य में समाज के विभिन्न वर्गों में आत्मीयता का भाव बढ़ाने और सामाजिक समरसता के उद्देश्य को लेकर स्नेह यात्रा का शुभारंभ विकास खंड गंजबासौदा मे 19 अगस्त को कानीखेडी से 10 बजे किया गया । यात्रा मे विशिष्ट संत स्वामी ऐश्वर्यानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा मानव , मानव एक है और हम सब साथ रहकर राष्ट्र को आगे बढ़ाते हुए यह संकल्प लें कि घर में परिवार के साथ एवं समाज में सबके साथ भोजन और भजन करेगे तो समाज में और परिवार में समरसता का भाव आएगा एवं स्नेह बढ़ेगा और हमारा देश एक मजबूत रिश्ते मे जुड जाऐगा । स्नेह यात्रा मे कानीखेडी , भसूडा, सेमरी , पचमा मे साध्वी सत्यव्रतानंद सरस्वती जी ने कहा समाज में हम साथ रहकर जाति-पाति के भेद को मिटाकर साथ रहें तो हम बढ़ते हुए फिर भारत को विश्व गुरु के स्थान पर स्थापित कर सकते है । विधायक लीना संजय जी जैन ने बताया स्नेह यात्रा अध्यात्म के प्रभाव के साथ-साथ समाजिक समरसता के लिए अनूठी पहल है। विश्व बंधुत्व के भाव के साथ देश के अलग-अलग स्थानों से पधारे संत-गण प्रदेश के हर जिले में यात्राएँ कर रहे है। विश्व हिदु परिषद के पूर्व केंद्रीय सह मंत्री राजेश तिवारी का कहना है यह स्नेह यात्रा एक थाल-एक ख्याल’ के रूप में जोड़ने जुडने का प्रयास है । स्नेह यात्रा समाज के समस्त वर्गों के भेदभाव भुलाकर सबको एक करेगी । जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गायत्री देवी रघुवंशी के विचार से साधु-संतों के सानिध्य में समाज के विभिन्न वर्गों में आत्मीयता का भाव बढ़ाने और सामाजिक समरसता के उद्देश्य को लेकर स्नेह यात्रा का आयोजन किया जा रहा है । इससे समाज मे समरसता बढेगी राष्ट्र मजबूत होगा । इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन योग गुरू सैयद शफाकत हुसैन कादरी एवं पूजा श्रीवास्तव ने किया जबकि आभार वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश तिवारी ने व्यक्त किया । इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता गजेंद्र सिंह रघुवंशी ,
जन अभियान परिषद से ममता राठौर , हार्टफुलनेस से बी आर सी कपिल तिवारी , स्वदेश शर्मा , संतोष शर्मा , गजेंद्र गौतम , अनिल अहिरवार, दीपक नामदेव, उमेश नामदेव , योगेश त्रिपाठी
, प्रीती चतुर्वेदी, मोनिका विजोले, ज्योतिबाला नामदेव , प्रीती समैया , पूर्णिमा शर्मा , प्रमोद अहिरवार ,प्रशांत तिवारी , भगवती अहिरवार, राजेश रिछारिया, अनूप दुबे ,
गायत्री परिवार ,पतंजलि परिवार, हार्टफुलनेस परिवार सभी ग्राम के पंच , सरपंच एवं सचिव विभिन्न राजनीतिक समाजिक संगठनो के पदाधिकारीगण कार्यकर्ता उपस्थित थे । रविवार को यात्रा मेवली, ककरावदा, स्यारी, डाबर, मोरोदा, बारोद, सिरनोटा, सनाईरामपुर, रिटहरी, करोंदा खुर्द में पहुँचेगी।