सिहोरा जिला की मांग पर सिहोरावासी अब किसी भी स्थिति में पीछे हटने को तैयार नहीं है।दो दिन के शानदार बंद के बाद अब शुक्रवार से क्रमिक भूख हड़ताल शुरू हो गई।समिति ने भूख हड़ताल के पहले ही दिन आक्रामक रुख अपनाते हुए सिहोरा की विधायक के सिहोरा जिला के लिए पड़ोसी विधायको पर आशा करने सहित मुख्यमंत्री की क्षमता का सही आकलन न होने तक का आरोप लगाया।
*ये बैठे भूँख हड़ताल पर -* शुक्रवार को भूख हड़ताल के पहले जत्थे में आशीष तिवारी,जफर अहमद कुरैशी,उमेश चौबे और अजय विश्वकर्मा धरने में बैठे।
*विधायक की कार्यशैली पर प्रश्न-* लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के वरिष्ठ सदस्य और सेवा निवृत प्राध्यापक नागेंद्र कुररिया ने सिहोरा विधायक की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह उठाते हुए कहा कि नगर में प्रचारित है कि विधायक सिहोरा तो जिला चाहती है पर उन्हें पड़ोसी क्षेत्र मझौली और बहोरीबंद के विधायकों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है। कुररिया ने कहा कि यह तरीका ही सही नहीं है सिहोरा विधायक को सिहोरा जिला की मांग प्रदेश की मुखिया के समक्ष वजनदारी से रखना चाहिए ।जिला का स्वरूप कैसा होगा ये कैसे बनेगा यह निर्णय करना मुख्यमंत्री का काम है ना कि स्वयं विधायक का ।इससे ऐसा प्रतीत होता है कि विधायक मुख्यमंत्री की क्षमता से अनजान है।विधायक को समझना चाहिए कि नए जिले के गठन के समय ऐसी आने वाली दिक्कतों को मुख्यमंत्री जी द्वारा हल करना कोई पहली बार नहीं है।
*जनता से मत ले मुख्यमंत्री -* समिति के आनंद प्रकाश जैन ने मुख्यमंत्री से मांग की कि उन्हें किसी विधायक के विरोध या समर्थन पर गौर करने की बजाय पीड़ित जनता का मत जानना चाहिए।समिति सदस्य ने दावा किया कि सिलोंडी,ढीमरखेड़ा,पान उमरिया, खमतरा, बचैया, बाकल,बहोरीबंद, कुआ,स्लीमनाबाद,मझौली, गोसलपुर, मझगवां,बघराजी, बुढ़ागर सहित सैकड़ों गांवों की जनता के लिए सिहोरा का जिला बनाया जाना उनके साथ न्याय होगा।मुख्यमंत्री को लोकतंत्र में जनता के हित में निर्णय लेना चाहिए।
*जो विरोधी सामने आए-* जब से सिहोरा में बंद का प्रदर्शन हुआ है यह बात बार-बार प्रचारित की जा रही है कि अनेक पड़ोसी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सिहोरा जिला बनने में अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं । ऐसे विरोधी क्षेत्रों में जिन क्षेत्रों का नाम लिया जा रहा है उन क्षेत्रों के होने वाले विधानसभा चुनावों में सिहोरा क्षेत्र के नागरिकों की सीधी सहभागिता होती है। यदि वाकई में ये क्षेत्र और वहां के जनप्रतिनिधि सिहोरा के जिला बनने में बाधा पैदा कर रहे हैं तो उनका असली चेहरा सामने आना चाहिए।
आज की धरना प्रदर्शन में समिति के अनिल जैन, कृष्ण कुमार कुररिया, राम जी शुक्ला, नीतीश खरया,रमाशंकर चौरसिया, आनंद प्रकाश जैन ,कान्हा पांडे, संजय सेंगर ,राजभान मिश्रा, मानस तिवारी ,अमित बक्शी, विकास दुबे ,सुशील जैन, नत्थू पटेल ,संचित आम्रकार, शरद सेठ,अनुराग सोनी सहित अनेक सिहोरा वासी मौजूद रहे।