रिपोर्टर सीमा कैथवास
सिवनी मालवा। नर्मदा वैली स्कूल सिवनी मालवा के छात्रों का तिलक लगाने पर हुआ विवाद के मामले में कल एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के नाम प्राचार्य के निलंबन की मांग की थी। इसके चलते शुक्रवार दोपहर नर्मदा वैली स्कूल में करणी सेना एवं सीताराम ग्रुप के साथ हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की और नायब तहसीलदार एवं पुलिस के सामने हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता स्कूल के अंदर जाने की मांग कर रहे थे। एवं बच्चों के साथ हुई मारपीट के मामले में बच्चों को बुलाने की मांग करते रहे लेकिन स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को सामने नहीं आने दिया। इसके बाद थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला के आने के बाद स्कूल के अंदर हाल में दोनों पक्षों द्वारा लंबी बातचीत की गई। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बताया कि बच्चों को एक शिक्षक द्वारा प्रताड़ित किया जाता है। इस पर प्राचार्य डॉक्टर वर्षा कपूर ने तुरंत शिक्षक को निलंबित करने का आदेश जारी किया। इस बीच कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य का पुतला गेट के सामने जलाया। हिंदू संगठन ने मांग की स्कूल में ऐसी कोई गतिविधि ना हो जिससे हिंदू धर्म की धार्मिक भावनाएं आहत हो, वही स्कूल प्राचार्य का कहना था कि हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं एवं मेरी जानकारी में आज यह मामला आया है। फिर उन्होंने शिक्षक को निलंबित किया।