VIDEO पवई। आजादी का जस्न 77वें राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह 2023 सामूहिक ध्वजारोहण मुख्य कार्यक्रम छत्रसाल स्टेडियम पवई में आयोजित किया गया । जिसकी तैयारियों को लेकर एसडीएम पवई श्रीमती भारती देवी मिश्रा की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई थी तैयारियों को लेकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बिन्नी व्यवस्थाएं करने निर्देश दिये गये । परंतु विगत वर्षों से हटके इस वर्ष देखने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी पांडाल जिसके कारण चिलचिलाती धूप में छोटे-छोटे बच्चे बैठे रहे पसीने में तरबतर परेशान रहे छात्र छात्राएं कार्यक्रम की प्रशासनिक मुखिया एसडीएम पवई श्रीमती भारती मिश्रा भी ध्वजारोहण के बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंची । एक तरफ देश के प्रधानमंत्री राष्ट्रीय पर्व को लेकर 13 से 15 अगस्त तक घर घर तिरंगा फहरानें एवं राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए पूरे देश में अभियान एवं प्रचार प्रसार किया जा रहा है । इसके विपरीत राष्ट्रीय पर्व सामूहिक ध्वजारोहण समारोह पवई में अधिकारी एवं कर्मचारियों की उदासीनता , लापरवाही देखनें को मिली । नगर के शासकीय एवं अशासकीय स्कूल से नन्हें-मुन्हें बच्चों छात्र छात्राओं के लिए बैठक व्यवस्था एवं छाया नहीं की गई । मजबूरन बच्चों को चिलचिलाती धूप में ही खड़े रहना पडा पवई के इतिहास में राष्ट्रीय पर्व पर व्यवस्थाएं पहली बार देखी गई प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही के चलते पहली बार , मुख्य कार्यक्रम राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता समारोह के प्रारंभ होने के पहले ही नगर के गणमान्य नागरिकों छात्र-छात्राओं एवं स्कूली बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम बगैर देखे ही मायूस होकर वापिस अपनें घर लौटना पडा। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता समारोह कार्यक्रम की मुखिया एसडीम श्रीमती भारती मिश्रा की लापरवाही एवं निष्क्रियता के कारण सारी व्यवस्थाएं नगन्य अपर्याप्त रही । जन चर्चा से पता चला है इस बार राष्ट्रीय पर्व मनाने के लिए शासन द्वारा बजट भी आवंटित किया गया है परंतु पवई में किसी भी प्रकार का खर्च राष्ट्रीय पर्व पर नहीं किया गया ऐसा देखने को मिला ।
*जिम्मेदारों नें नहीं निभाई जिम्मेवारियां -* राष्ट्रीय पर्व के सामूहिक ध्वजारोहण की तैयारियों को लेकर बैठक में जिन विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों को कार्यक्रम की तैयारियों की जिम्मेवारियां सौपी गई थी उनकी लापरवाही के चलते कार्यक्रम में अव्यवस्थाएं देखनें को मिली जिसके कारण नगरवासियों को इस बर्ष स्कूली बच्चों द्वारा आयोजित किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं देख पाये नगर व आसपास से कार्यक्रम देखनें पहुंचे लोगों को असुविधा का सामना करना पडा।
*विरोध के बाद मंचासीन जनप्रतिनिधियों को याद आये बच्चे -* कार्यकम के दौरान बच्चों के बैठनें के लिए टेन्ट की व्यवस्था न होने के चलते विरोध देख कर मंच पर उपस्थित जनप्रतिनिधयों को मुख्य कार्यक्रम में अव्यवस्थाओं की याद आई और उन्होंने कार्यक्रम के दौरान ही प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त की।
वाइट अंजली गर्ग
वाइट शिक्षक नामदेव मैडम
राम सिंह पवई