कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा लगातार नियमित तौर पर समीक्षा की जा रही
कटनी – खरीफ सीजन में कटनी जिले में उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा लगातार नियमित तौर पर समीक्षा की जा रही है एवं उर्वरक की उपलब्धता हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।
जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि रेल्वे द्वारा तकनीकी समस्या के चलते झुकेही रैक प्वाइंट पर दो दिन रैक प्रतिबंध होने के कारण विलंब से खरीफ फसल हेतु जिले की उर्वरक उपलब्धता को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर अवि प्रसाद के अथक प्रयासों से शुक्रवार की रात यूरिया उर्वरक की रैक राजिस्थान से कटनी झुकेही रैक प्वाईन्ट पर पहुंच चुका है। रैक पहुंचने सेे सहकारी क्षेत्र में 850 मैट्रिक टन एवं निजी क्षेत्र में 200 मैट्रिक टन उर्वरक कटनी जिले को प्रदाय किया जा रहा है।