रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश भर में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करने अपने -अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने तथा जागरूक करने के लिए जिले में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। जिसकी शुरूआत रविवार से हो रही है। शनिवार से जागरूकता के कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। इस अवधि में जिले के हर घर, दुकानों तथा प्रतिष्ठानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में जागरूकता अभियान शुरू हो गया है। जिसके तहत शनिवार को जिले भर में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत जिले में 9 अगस्त से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी अनुक्रम में हर घर तिरंगा अभियान के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के साथ कालेज व स्कूलों के विद्यार्थियों के द्वारा रैली निकाली गई। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरा माटी मेरा देश अभियान चलाया जा रहा है। 13 से 15 जनवरी तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी मे डाक विभाग द्वारा भी अपने पोस्टमैन के माध्यम से आम जनता के लिए तिरंगे का विक्रय कराया जा रहा है। जिसके तहत पोस्टमैन डीडी साहू के आग्रह पर वरिष्ठ पत्रकार राजीव अग्रवाल, महिला पत्रकार सीमा कैथवास, मेडिकल व्यवसायी अमित चंद्रायण, एमआर ईशान अली द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा क्रय कर हर घर तिरंगा अभियान को प्रोत्साहित किया गया और आग्रह किया गया कि आप भी डाक विभाग से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा क्रय कर देश हित के अभियान में सहभागी बनें।