रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश भर में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करने अपने -अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए जागरूक करने तथा राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए जिले में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान जारी रहेगा। जिसकी शुरुआत रविवार से हो रही है। शनिवार से जागरूकता के कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। इस अवधि में जिले के प्रत्येक घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में जागरूकता अभियान शुरू हो गया है। जिसके तहत शनिवार को जिले भर में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं, बच्चों एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत जिले में 9 अगस्त से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी अनुक्रम में हर घर तिरंगा अभियान के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के साथ कॉलेज व स्कूलों के विद्यार्थियों के द्वारा रैली निकाली गई। जिले के चारों विधायक नर्मदापुरम के विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, सिवनी मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा, पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने भी सभी नागरिकों से राष्ट्रीय ध्वज अपने घरों में फहराने की अपील की है।
शहर में निकाली गई बाइक रैली-
जागरूकता के लिए नर्मदापुरम शहर में बाइक रैली निकाली गई। जिसमें जिला पंचायत के सीईओ एसएस रावत,नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव, एसडीएम आशीष पांडे, एसडीओपी पराग सैनी,सीएमओ नवनीत पांडे,पार्षदगण, नगर पालिका के कर्मचारी, नागरिक तथा विद्यार्थी शामिल रहे।