सिहोरा
पुलिस थाना गोसलपुर अंतर्गत हृदयनगर पहुंच मार्ग के किनारे ओपन वेयरहाउस के समीप चारनोई भूमि पर विचरण कर रही दो गाये सुअर बम खाने से बुरी तरह से जख्मी हो गई बताया जाता है की गाय निर्भय होकर अपने पेट की प्यास बुझाने बारिश के मौसम में पहाड़ियों में जमी हरी घास को चर रही थी तभी वहां पर रखे सुअर बम गायो के मुंह मे फट गये जिस कारण ये दोनो बेजुबान गौ माता बुरी तरह जख्मी हो गई उनके जबड़े पूरी तरह फट गये मामले की सूचना लगते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां पहुंचे मौके पर पुलिस को भी बुलाया गया और पशु चिकित्सक डां. मीना मार्को को बुलाकर उनका उपचार कराया गया स्मरण रहेगी काफी लंबे समय से
हृदयनगर और धरमपुरा क्षेत्र के आसपास सुअर बम रखने से गौ माता घायल हो रही हैं पूर्व में भी अनेक ऐसी घटनाएं सामने आई है बजरंग दल के पदाधिकारी संत पटैल प्रेम शंकर दुबे राज पटेल अनिकेत दुबे अमन पटैल अर्जुन कुशवाहा नीतेश खरया शिव पटेल सत्यम परिहार दीपक पटेल सुमित दुबे ने पुलिस से सूक्ष्मता से जांच करने की मांग
की गई है
सिहोरा से रिजवान मंसूरी