रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। शासकीय नर्मदा महाविद्यालय में आज मतदाता जागरूकता सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदान श्रृंखला में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक अपने विचार लिखकर व्यक्त किये। कुछ इस प्रकार से
मतदान से ही देश की सरकार को पता चलता है कि जनता उससे संतुष्ट है या नहीं – भूमिका विश्वकर्मा,मतदान लोकतंत्र की प्राणवायु है – प्रियांशु वर्मा,
चुनाव के समय सही मतदान करके नागरिकों द्वारा लोकतंत्र की रक्षा की जा सकती है – सुनेहा।
प्राचार्य डॉ ओएन चौबे ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी उन्होंने कहा नए वोटर्स को जोड़ने के और मतदान के प्रति जागरूकता के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं। प्रतियोगिता में महक पटवा, महिमा साहू ,राधिका जाट, सोनिया कटारिया, पुष्पा अमोले, करण सिंह, अजय कुमार, अजय ठाकुर, महेश कहार ,अजय बिंदैया आदि सम्मिलित हुए। डॉ आर एस बोहरे डॉ आलोक मित्रा, डॉ के जी मिश्र, डॉ राजीव शर्मा, डॉ अंजना यादव, डॉ शोभा बिसेन, डॉ अर्पणा श्रीवास्तव, डॉ रुपा भावसार, मेघा रावत ,नित्या पटेरिया सहित अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे
भूमिका विश्वकर्मा – प्रथम ,
सुनेहा मेहरा – द्वितीय,
प्रियांशु वर्मा तृतीय रहा।