कटनी ( 8 अगस्त )- कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते ने दूरदराज से पहुंचे लोगों के आवेदनों पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को समय सीमा में कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी एवं राकेश चौरसिया द्वारा भी जनसुनवाई में पहुंचे लोगों के आवेदनों पर सुनवाई की और संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में कुल 117 आवेदकों ने आवेदन दिए।
जनसुनवाई के दौरान राजस्व विभाग, जिला पंचायत, नगर निगम, जिला शिक्षा केन्द्र, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, श्रम अधिकारी, संस्थागत वित्त, सामाजिक न्याय विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य विभागों से संबंधित आवेदन पर सुनवाई की गई।
जनसुनवाई के दौरान राजस्व विभाग, जिला पंचायत, नगर निगम, जिला शिक्षा केन्द्र, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, श्रम अधिकारी, संस्थागत वित्त, सामाजिक न्याय विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य विभागों से संबंधित आवेदन पर सुनवाई की गई।
जनसुनवाई में जनपद पंचायत कटनी ग्राम पड़रिया निवासी यशोदा बाई चौधरी के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ न मिलने के संबध में प्रस्तुत आवेदन पर सुनवाई की जाकर जनपद पंचायत के सी.ई.ओ को प्रकरण पर कार्यवाही करने हेतु आवेदन प्रेषित किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का लाभ प्रदान किये जाने के ईश्वरी पुरा वार्ड निवासी शेख मोहम्मद के एक अन्य प्रकरण में सुनवाई की जाकर आयुक्त नगर निगम कटनी को आवेदन पर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
हीरापुर कौंडिया निवासी संजय कुमार द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर अवगत कराया गया कि वह 5 एकड भूमि से कम का कर्षक होने के कारण किसान सम्मान निधि की पात्रता रखता है। पूर्व मंे सात किस्त प्राप्त हो चुकी है किन्तु लेंण्ड सीडिंग दर्शित होने के कारण आठवी किस्त नहीं मिल पर रही है जिस पर सुनवाई करते हुए तहसीलदार स्लीमनाबाद को बैंक सीडिंग की कार्यवाही पूर्ण करानें हेतु निर्देशित किया गया।
करौंदी खुर्द तहसील बरही निवासी रामसुजान साहू द्वारा पुत्रों का अधार कार्ड न बनने संबंधी आवेदन पर सुनवाई करते हुए जिला ई गवर्नेंस अधिकारी की ओर आवेदन प्रेषित कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जनपद पंचायत कटनी ग्राम पटवारा निवासी रामजी पटेल द्वारा नक्शा बटांकन किये जाने संबंधी आवेदन पर अनुविभागीय अधिकारी कटनी की ओर उचित कार्यवाही करने हेतु आवेदन प्रेषित किया गया।
तहसील ढीमरखेड़ा ग्राम पहरूआ निवासी सन्जो बाई एवं मनीषा बाई कोल द्वारा जल संसाधन विभाग ढीमरखेड़ा में बांध की भूमि पर सन्तोष सिंह द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर खेती करने की शिकायत पर तहसीलदार ढीमरखेड़ा को प्रकरण पर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त अन्य आवेदनों पर भी अधिकारियों द्वारा सुनवाई की जाकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वी पाल सिंह, श्रम अधिकारी के.बी.मिश्रा, नगर निगम कार्यपालन सहायक यंत्री सुनील सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी रही।