निराकरण करने संबंधित अधिकारियों दिये निर्देश
कटनी (8 जुलाई ) – कलेक्टर अवि प्रसाद ने मंगलवार को स्थानीय समाधान कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की विभागवार निराकरण की स्थिति की समीक्षा की। समाधान कार्यक्रम में कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा रैंडमली 130 शिकायतों का चयन किया गया, जिसमें 68 शिकायतें संतुष्टि से बंद पाई गई तथा 62 शिकायतें लंबित रही । लंबित शिकायतों का अंतिम चयन किया जाकर शिकायतकर्ता एवं विभागीय अधिकारी की उपस्थिति में प्रकरणों पर सुनवाई कर प्रकरणों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
स्थानीय समाधान के दौरान मध्यप्रदेश असंगठित कर्मकार कल्याण मंडल योजना अंतर्गत संबल की लंबित शिकायत में ब्लाक कटनी की हितग्राही किशोरी लाल एवं रूपी अहिरवार की राशि प्राप्त नहीं होनें की शिकायत को विशेष समीक्षा में दर्ज कर निराकरण कराये जाने के निर्देश श्रम पदाधिकारी एवं सीईओ पंचायत बडवारा तथा संबल योजना योजना प्रभारी नगर निगम को दिये गये।
लंबित सीमांकन प्रकरण पर 5 दिवस में करें कार्रवाही
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा भूमि सीमांकन संबंधी तहसील कटनी ग्राम टेढी निवासी उजियारा की लंबित शिकायत में सुनवाई की जाकर 05 दिवस में सीमांकन की कार्यवाही पूर्ण कराये जाने के निर्देश तहसीलदार कटनी ग्रामीण को दिये गये। एक अन्य प्रकरण में तहसील विजयराघवगढ़ निवासी रामभान की तहसील कार्यालय द्वारा सीमांकन सही तरीके से नहीं किये जाने तथा 23 आरे में से 20 आरे भूमि की नाप किये जानें संबंधी लंबित शिकायत पर सुनवाई की जाकर तहसीलदार रिकार्ड सुधार हेतु अपनी रिपोर्ट एसडीएम न्यायालय में प्रस्तुत कर नक्शा सुधार की कार्यवाही कराये जाने के निर्देश तहसीलदार विजयराघवगढ़ को दिये गये। तहसील वियराघवगढ़ निवसी इंद्राजीत की लंबित शिकायत में 2014
तक उक्त जमीन में वारिसानो के नाम दर्ज होनें किन्तु वर्तमान में उक्त जमीन में वारिसानों के चार बच्चियों का नाम दर्ज नहीं होनें पर अभिलेख सुधार हेतु रिपोर्ट एसडीएम कार्यालय में प्रस्तुत किया जाकर निराकरण कराये जाने निर्देश तहसीलदार विजयराघवगढ़ को दिये जाकर शिकायत को विशेष समीक्षा में दर्ज करानें की कार्रवाही की गई।
तहसील बहोरीबंद ग्राम कुंआ निवासी नम्रता सिंह की लंबित शिकायत में आवेदिका की जमीन में तालाब कैफियत दर्ज किये जाने तथा आवेदक के उपलब्ध दस्तावेज के आधार पर निराकरण कराये जाने के निर्देश तहसीलदार बहोरीबंद को दिये गये। तहसील कटनी निवासी रवि कुमार की खसरा अपडेट न करने की लंबित शिकायत पर सुनवाई करते हुए तहसीलदार कटनी नगर को अपनी रिपोर्ट शीघ्र एसडीएम न्यायालय में प्रस्तुत कर कार्यवाही पूर्ण किये जाने के निर्देश को दिये गये।
लंबित छात्रवृत्ति हेतु शासन स्तर पर करें पत्राचार
स्थानीय समाधान के दौरान ब्लांक रीठी निवासी रविकांत गौतम की मेरिट कम मींस योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति की राशि के भुगतान शिकायत पर सुनवाई की जाकर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा ऐसे छात्र – छात्राएं जिन्हें छात्रवृत्ति की राशि प्राप्त नहीं हुई हैं उन समस्त प्रकरणों के निराकरण हेतु शासन को पत्र के माध्यम से लेख किये जाने के निर्देश डीपीसी कटनी को दिये गये।
बैंक बीमा क्लेमों पर करें शीघ्र कार्रवाही
स्थानीय समाधान में शिकायतकर्ता सुशील कुशवाहा की लंबित शिकायत पर बैंक के बीमा क्लेम की राशि प्राप्त न होने के संबंध में ऐसे समस्त लबित प्रकरणों में बीमा राशि का क्लेम शीघ्र प्रदाय किये जाने की आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश लीड बैंक प्रबंधक को दिये गये तथा शिकायत को विशेष समीक्षा में दर्ज किया गया। तहसील बरही निवासी संतोष विश्वकर्मा की लंबित शिकायत में नकल संबंधी आवेदन खारिज किये जाने के पश्चात आवेदक को अपील प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये। इस दौरान लोक सेवा जिला प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा भी मौजूद थे।