गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर बासौदा ब्लॉक मेडिकल अधिकारी प्रमोद दीवान टीम के साथ पहुंचे ग्राम खोधरा
आज गंज बासौदा स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ग्राम खोंधरा मे उल्टी दस्त व बुखार से पीड़ित ग्रामवासियों को आवश्यक उपचार प्रदान किया गया। उल्टी दस्त से ग्रसित 04 ग्रामवासियों को शासकीय प्राथमिक शाला मे आईव्ही फ्लूड एवं एंटिबायोटिक इंजेक्शन व सपोर्टिव उपचार दिया गया। उपचाररत मरीजों में 1. लक्ष्मी पत्नि मनोहर आदिवासी 33 वर्ष 2. श्रीबाई पत्नि उमेश आदिवासी उम्र 30 वर्ष 3. श्रीराम पिता रमेश आदिवासी उम्र 30 वर्ष 4. टीकाराम पिता रमेश आदिवासी थे।
कोई भी मरीज गंभीर नही था इन सभी 04 लोगो को 108 बुलाकर सिविल अस्पताल गंजबासौदा मे भर्ती कराया गया है। एक बुजुर्ग महिला पंचोबाई पति बाबूलाल आदिवासी उम्र लगभग 70 वर्ष की मृत्यु एक पैर मे गेंगरियोन हो जाने के कारण हुई थी वही दूसरा व्यक्ति राकेश पिता घासीराम अहिरवार उम्र 28 वर्ष हृदय रोग से पीड़ित था जिसका वह ईलाज विदिशा में करवा रहा था उसकी मृत्यु भी सीने मे दर्द होने के कारण संभवतः हृदय रोग के कारण हुई। इसके अतिरिक्त लगभग अन्य 80 मरीजों की सामान्य जाँच की गई। श्रीमान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला विदिशा के निर्देशन में उक्त मेडिकल टीम में ब्लॉक मेडिकल आफिसर डॉ० प्रमोद दीवान, आरबीएसके चिकित्सक डॉ० आरती खत्री, डॉ० मनीष राव, एएनएम श्रीमति सविता श्रीवास्तव, सेक्टर सुपरवाईजर अनिल खरे एएनएम शाईन बेगम एवं आशा कार्यकर्ता इमरती पाल के द्वारा आवश्यक जॉच कर उपचार प्रदान किया गया। श्रीमान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला विदिशा डॉ० योगेश तिवारी, जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ० शोएब खान, एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी-03 डॉ० समीर किरार द्वारा भी ग्रामवासियों को मौसमी बीमारीयों से रोकथाम व बचाव के निर्देश प्रदान किये गये।