रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर नर्मदापुर युवा मंडल द्वारा कारगिल की लड़ाई में शहीद हुए नर्मदांचल के सपूत विजयशंकर दुबे की समाधि स्थल ग्राम ब्यावरा पहुंचकर बुधवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनकी समाधि पर युवाओं ने दीप भी जलाएं एवं कारगिल की वीर भूमि से लाई गई माटी का पूजन किया गया। एनवाईएम के सदस्य हर साल 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस मनाने शहीद विजयशंकर दुबे की समाधि स्थल ब्यावरा गांव आते है। इस दौरान नर्मदापुर युवा मंडल सचिव मनीष परदेशी ने कहा कि यह वही तारीख है जब भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर के करगिल में पाकिस्तानी सेना को परास्त किया था लेकिन इस युद्ध में भारत ने अपने 527 जवानों को खो दिया था, जबकि 1363 जवान घायल हुए थे ।भारतीय जवानों ने इस युद्ध में अपने खून का आखिरी कतरा देश की रक्षा के लिए न्यौछावर कर दिया था इन जांबाजों के शौर्य की कहानियां आज भी हमें गर्व महसूस करवाती है। इस युद्ध में भारतीय सेना के वीर जवानों ने अदम्य साहस दिखाकर कारगिल की चोटी पर तिरंगा लहराया था। इस दौरान युवा मंडल के दीपक महालहा , विशाल दीवान , कामलराव चव्हाण , राजेश व्यास , सुन्दरम अग्रवाल , वीरू पटवा , श्रीराम सगर , हरि सेवरिया , राजू आसरे सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।